JABALPUR NEWS देखकर हंसने की बात को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

0
125

थाना बेलबाग में रात भानतलैया स्कूल में शादी समारोह के दौरान लड़के को चाकू मारने से पेट में चोट आने के कारण घायल को मेडिकल कालेज ले जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को ऋषि प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई पनागर ने बताया कि, दिनांक 25-6-23 को वह अपने पड़ौसी पवन प्रजापति के शादी की बारात में, अपने बड़े पिताजी के लड़के मोहित प्रजापति उम्र 20 वर्ष के साथ सिंधी केम्प हनुमानताल में आया था, जो शादी पार्टी का कार्यक्रम भानतलैया स्कूल में था, पानी गिरने के कारण खाना पीना स्कूल के अंदर कमरे एवं बरामदे में चल रहा था। रात लगभग 00:45 बजे वह अपने दोस्त अभिषेक प्रजापति एवं विनोद प्रजापति एवं और लोगों के साथ स्कूल के कमरे में दरवाजे के पास खाना खा रहा था, उसके बड़े पिताजी का लड़का मोहित दरवाजे के बाहर बरामदे में खाना खा रहा था। उसका पड़ौसी निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति भी शादी में आया था, जो वहीं पर खड़ा था जिसकी किसी के साथ बहस हो रही थी तभी निक्की प्रजापति ने मोहित से कहा कि तु मुझे देखकर क्यों हंस रहा है एवं पुरानी पारिवारिक बुराई को लेकर अपने पास में रखे चाकू से मोहित के पेट में चोट पहुॅचा दी, वह अपने दोस्त अभिषेक प्रजापति, विनोद प्रजापति एवं धर्मेन्द के साथ मोहित प्रजापति केा नेशनल अस्पताल लेकर पहुंचा जहां से मेडिकल ले जाने के लिये कहा, मोहित को मेडिकल कॉलेज लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर मोहित केा मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति निवासी बड़ी खेरमाई के पास पनागर के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
टीम के द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बाहर भागने की फिराम में जा रहे निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी बडी खेरमाई के पास भगत सिंह वार्ड पनागर को रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म न. 6 के बाहर घेराबंदी कर पकड़ा गया। निक्की उर्फ निकलेश की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बटनदार चायना चाकू जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका : हत्या के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, उप निरीक्षक विजय सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक मुनेश लाल कोल, उप निरीक्षक वर्षा सलामे, प्रधान आरक्षक प्रेम लाल, शिवशंकर यादव, मनोज मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक विनीत श्रीवास , सुतेन्द्र यादव, महिला आरक्षक सरिता डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here