रामपुर बघेलान- क्षेत्र के सक्रिय लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह “विक्की भैया” के प्रयासों से त्योंधरी से लगे गांव खटखरी को सड़क की सौगात मिली थी जो मानिकपुर से खटखरी को जोड़ती है। लेकिन यह ठेकेदारों के निकम्मे पन और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई । आधा अधूरा काम हुआ लेकिन वह भी घटिया स्तर का। पहली ही बरसात में भ्रष्टाचार की यह सड़क मिट्टी में मिल चुकी है। वहीं गांव पहुंचने से पहले ही चढ़ा का काम रोक दिया गया जिसके चलते रहवासी ना इधर के रहे ना उधर के अब ग्रामवासी चोर ठेकेदार को ढूंढ रहे हैं ।






Total Users : 13307
Total views : 32224