Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS उच्च शिक्षा में नई उपलब्धि,डॉ आशीष पांडेय का इंडियन पेटेंट ग्रांट हुआ

REWA NEWS उच्च शिक्षा में नई उपलब्धि,डॉ आशीष पांडेय का इंडियन पेटेंट ग्रांट हुआ

0
REWA NEWS उच्च शिक्षा में नई उपलब्धि,डॉ आशीष पांडेय का इंडियन पेटेंट ग्रांट हुआ

रीवा, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय सहित समूचे विंध्य के लिए गौरव की बात है कि डॉ आशीष पांडेय का रिसर्च वर्क पेपर इंडियन पेटेंट में ग्रांट हो गया है।जैसा की विदित है कि डॉ आशीष पांडेय का ये रिसर्च पेपर दिनांक 30/3/2023 को एक्सेप्ट किया गया था जो आज़ विधिवत ग्रांट कर लिया गया है भारत सरकार के द्वारा।यह भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग से संबंधित है।डॉ आशीष पांडेय ने बताया की हमारे सीनियर डॉ श्याम सिंह,एसोसिएट प्रोफेसर चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ आठ लोगों ने काम किया है।इसको इंटरनेट सर्वमान्य सेंसर के माध्यम से भौतिक दुनिया से जोड़ा जा सकता है।हमने इसमें इंटरनेट ऑफ़ थिंक्स का यूज़ किया है।आईओटी के साथ मौसम के पूर्वानुमान के कई विश्लेषण किए गए।यह डेटा स्टीम का उपयोग कर ठोस घटनाओं की भविष्यवाणी कर सकता है।ठंड का पूर्वानुमान आईओटी डाटा को इनपुट करके छेत्र के मौसम का सटीक आंकलन किया जा सकता है।

प्रोफेसर ए पी मिश्रा के रिसर्च स्कॉलर हैं डॉ आशीष पांडेय

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के जानें मानें भौतिकविद वैज्ञानिक प्रोफेसर ए पी मिश्रा के रिसर्च स्कॉलर डॉ आशीष पांडेय एवं डॉ श्याम सिंह हैं।डॉ आशीष पांडेय के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जनरल में रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं।वर्तमान में न्यू साइंस कॉलेज में अतिथि विद्वान के पद में पदस्त हैं।डॉ आशीष ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने गुरु प्रोफेसर ए पी मिश्र एवं अपने माता पिता को दिए।सेवानिवृत होने के बाद भी प्रोफेसर मिश्र लगातार अपने विद्यार्थियों को गाइड करते हुए रिसर्च वर्क कर रहे हैं।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार आचार्य,कुलसचिव डॉ सुरेंद्र सिंह परिहार सहित सभी प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वानों ने हर्ष व्यक्त किया है।

image 158

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!