प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को एमपी के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले के बुढार स्थित लालपुर और पकरिया गांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री लालपुर में जनजाति सम्मेलन में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन, राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ और आयुष्मान हितग्राहियों को कार्ड वितरण करेंगे। ग्राम पकरिया में प्रधानमंत्री मोदी फुटबाल खिलाड़ियों, पेसा एक्ट के लाभान्वितों, स्व-सहायता समूह की लखपति दीदियों और जनजाति समुदाय के प्रमुखों से संवाद करेंगे। चार दिन में प्रधानमंत्री का एमपी का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल आए थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा भाव के साथ कार्यकर्ताओं की प्रत्येक बूथ पर पहचान और भूमिका बने, इसके लिए प्रधानमंत्री ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के लिए कार्यकर्ताओं को मंत्र दिए हैं। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक बूथ पर सेवा करेंगे, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है।
शर्मा ने कहा कि एक और अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता जिन घरों में अतिरिक्त पुस्तकें हैं, वे उनको एकत्रित कर निर्धन बच्चे जो अपने पढाई का खर्च वहन नहीं कर पाते, उनको उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। कुछ बूथों पर यह अभियान शुरू हो गया है। गौरतलब है कि 27 जून को भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री का शहडोल जाने का कार्यक्रम था, लेकिन भारी बारिश की आशंका के चलते वह कार्यक्रम निरस्त हो गया था।





Total Users : 13153
Total views : 32001