रीवा एमपी बिना अथार्टी, परमिशन के बगैर चल रही है महेश आइसक्रीम फैक्ट्री डभौरा सिंह पैलेस के पास 6 महीने से चल रही है धड़ल्ले से फैक्ट्री फूड विभाग अनजान बना तमाशा देख रहा है बरसात आते ही बच्चों के सेहत के साथ होगा गलत असर केमिकल युक्त बनाई जाती है आइसक्रीम जो आप खुद ही जानते होगो स्थाई लोगों ने इस संबंध में फ़ूड अधिकारी रीवा से कार्यवाही की मांग की है जिससे ही आने वाले दुष्परिणाम को रोका जा सके और बच्चे के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले आइसक्रीम संचालक के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa DABHAURA NEWS बिना अथार्टी, परमिशन के बगैर चल रही है महेश आइसक्रीम फैक्ट्री