सतना – आधी आबादी अर्थात महिला उत्थान की बातें तो सभी राजनैतिक दल और नेता करते हैं । लेकिन वास्तविक धरातल पर आबादी को आजादी के 75 वर्ष बाद भी वह न्याय नहीं मिल पाया जिसकी वे हकदार हैं । उदाहरण के तौर पर सभी राजनैतिक दलों ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देंगे । लेकिन किसी दल ने आज तक पालन नहीं किया । ऐसे में अब समाज से जुड़े प्रतिष्ठित लोग आधी आबादी के हक में मुखर होने लगे हैं । इस दिशा युवा शिक्षाविद और समाजसेवी अजय सोनी मुखर होकर मैदान में उतरे हैं । आधी आबादी के हक आवाज अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सतना में शासकीय महिला चिकित्सालय खोले जाने की मांग की है अजय सोनी की यह मांग समय की मांग है । यहां मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल जिला चिकित्सालय में मरीजों का इतना दबाव है कि आधी आबादी को धक्का खाने पर मजबूर है । यहां की अवस्थाएं में तभी सुधार हो सकता है जब महिलाओं के लिए अलग चिकित्सालय हो ।
Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA NEWS आधी आबादी के हक के लिए मुखर हुए अजय सोनीसतना में खुले शासकीय महिला चिकित्सालय