Saturday, December 6, 2025

REWA MORNING BREAKING BULETIN

रीवा, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय को घेरा, सड़क पर किया चकाजाम आरोपियों की गिरिफ्तारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग.
सीधी, बीमार बेटी का जीवन बचाने पिता ने शुरू की सीधी से भोपाल तक की पद यात्रा, बचपन से बीमारी जूझ रही मासूम, भाजपा का कार्यकर्ता हैं मासूम का पिता हर मंत्री नेता अधिकारी की चौखट में लगा चुका मदत की गुहार फिर भी नही हुई कही सुनवाई.
बड़ी खबर UCC पर 3 जुलाई को होगी संसदीय कमेटी की बैठक, UCC पर संसदीय समिति- विधि आयोग में होगी चर्चा।
छातौनी ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव द्वारा खेल मैदान एवं पीसीसी रोड निर्माण प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कि जमके धांधली बाजी प्रेम कुमार मिश्रा सचिव हरदम रहते हैं रीवा में रीवा में रहकर ही करते हैं पंचायत का सारा कार्य फर्जी सत्यापन कर के रोड का एवं प्लेग्राउंड खेल का इंजीनियर जवा ने इन सारे कार्यों में इनका दिया साथ प्रधानमंत्री आवास पर हितग्राहियों से ली गई रकम उसके बाद भी आज तक नहीं बन पाया प्रधानमंत्री आवास शासन की योजनाओं को लीपने पोतने में लगे हैं ग्राम पंचायत छातैनी के सरपंच सचिव एवं इंजीनियर, आम लोग एक एक बूंद पानी को परेशान सचिव की दबंगई आई सामने इस संबंध में स्थाई लोगों ने जिला पंचायत सचिव से ध्यान आकर्षित करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
गुढ विधानसभा क्षेत्र नगर पंचायत गुढ वार्ड नंबर 6 मुस्ताक खान पार्षद के घर आप सभी को ईद उल अजहा कि दिली मुबारकबाद देने पधारे मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं गुढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट ब्रज भूषण शुक्ला जी, समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश उपाध्याय जी गुढ, हमारे कांग्रेस पार्टी के मंडलम अध्यक्ष गुढ प्रदीप त्रिपाठी जी, पूर्व पार्षद शेख अब्दुल्ला जी गुढ, कल्लू पठान जी, प्रदीप खान जी, मुस्ताक खान ,नसीर खान,मुबारक अंसारी के घर गुढ नगर पंचायत ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद की शुभकामनाएं दी.

image 140

रीवा, समदड़िया विल्डर्स के निर्माणाधीन कांपलेक्स में मिक्सर मशीन के नीचे दबकर महिला श्रमिक की मौत सिरमौर चौराहे पर हुआ हादसा मौके पर पहुंची पुलिस, पीएम के लिए भेजा गया शव, जांच जारी.

image 141
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores