Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TYONTHAR NEWS बिना दरी के विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने जमीन में बैठना कही अपने ही सत्ता सरकार में धरना तो बैठना नही

TYONTHAR NEWS बिना दरी के विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने जमीन में बैठना कही अपने ही सत्ता सरकार में धरना तो बैठना नही

0
TYONTHAR NEWS बिना दरी के विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने जमीन में बैठना कही अपने ही सत्ता सरकार में धरना तो बैठना नही

त्योंथर में उस व्यक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा से विधायक श्यामलाल द्विवेदी का अलग अंदाज बिना दरी के जमीन में बैठकर समस्याओं को विद्युत विभाग अधिकारियों को बताना कही अपनी ही सरकार में धरना बैठना तो नही क्योंकि आनन फानन में एसडीएम तहसीलदार का पहुंचना साथ अंदर चल कर बैठकर बात करने की गुजारिश करना कई सवाल पैदा कर रह वही विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी अल्पा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की विधायक द्विवेदी जी का धरना समाप्त हो गया जल्द ही समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा हलाकी विधायक जी बिना दरी के जमीन में बैठकर समस्याओं को सुनाने के बाद से ही ग्रामीण इलाकों की बिजली समस्याएं का कुछ निदान निकला और ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई 12 घंटे के बाद बार बार कुछ समय बंद चालू होने के बाद चालू हुई.
त्योंथर विधायक जनता जनार्दन की विद्युत संबंधित समस्या लेकर जा पहुंचे विद्युत संभाग कार्यालय त्योंथर, जमीन पर बैठकर जमीन से जुड़े रहने की कही बात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किया याद, यह सब देख डीई त्योंथर विद्युत संभाग व त्योंथर के एसडीएम, तहसीलदार भी पहुंचे मौके पर विधायक ने बताई अपनी विद्युत संबंधित समस्या। पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या जस तस अभी भी बरकरार ।


image 139

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!