भोपाल। जिले में अब शिक्षकों का तबादला प्रभारी मंत्री कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्थानीय स्तर पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को सूचीबद्ध कर भेजना होगा। पदों की उपलब्धता के आधार पर तबादले होंगे।जिले के भीतर तबादले अब सात जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके लिए समय सीमा 30 जून से बढ़ाकर सात जुलाई करने का निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक में लिया।
मुख्यमंत्री आवास स्थित समत्व भवन में लगभग एक घंटे चली बैठक में मंत्रियों ने तबादले करने की अंतिम समय सीमा को बढ़ाकर 10 जुलाई करने की मांग की थी।सूत्रों के अनुसार कृषि मंत्री कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य मंत्रियों का कहना था कि विभिन्न कार्यों में व्यस्त होने के कारण तबादले नहीं हो पाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के तबादलों के लिए जिले में सहमति बनाकर प्रस्ताव दे दें, तबादले कर दिए जाएंगे। तबादला अवधि सात जुलाई तक बढ़ा देते हैं, तबादले सीमित संख्या में ही हों। इस दौरान मंत्रियों ने विभागीय स्तर पर भी तबादले करने की बात रखी, जिसे भी स्वीकार किया गया।







Total Users : 13156
Total views : 32004