भोपाल। मध्य प्रदेश को फरवरी, 2024 तक 7090 पुलिस आरक्षक मिल जाएंगे। इन पदों के लिए कर्मचारी चयन मंडल से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा रेडियो आपरेटर के 311 पदों पर भी भर्ती की जा रही है।
कोरोना के चलते भर्तियां नहीं हो पाने के कारण इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है यानी 36 वर्ष की आयु तक के लोग आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित समेत कुछ विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन से पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
पहली बार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों को जोड़कर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी। इसके पहले पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के अंतर्गत आरक्षक के छह हजार पदों पर पिछले वर्ष आरक्षक के छह हजार पदों पर भर्ती की गई थी।
इस तरह होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा के 100 अंक होंगे। इसमें सामान्य ज्ञान, बौद्धिक क्षमता, विज्ञान एवं सरल अंकगणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के 100 अंक होंगे। इसमें 800 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक होगा। लिखित परीक्षा 12 अगस्त से दो पालियों में होगी