अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों में तीन-तीन नामों का पैनल किया तैयार, सतना जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 नामों का बना पैनल,रैगांव और रामपुर में 4 नामों का पैनल,पंजाब,हरियाणा और हिमांचल प्रदेश के पर्यवेक्षकों ने जिले का सर्वे कर एआईसीसी को सौंपी रिपोर्ट,जानकारी के मुताबिक जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का पैनल इस प्रकार है:-
अमरपाटन– डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप मिश्रा, मान सिंह
सतना– सिद्धार्थ कुशवाहा, राजाराम त्रिपाठी, सुधीर सिंह तोमर
चित्रकूट– नीलांशू चतुर्वेदी, संजय सिंह कछवाह,राजेन्द्र गर्ग
नागौद– यादवेंद्र सिंह,रश्मी सिंह पटेल,अतुल सिंह
मैंहर– धर्मेश घई, रामनिवास उरमलिया,स्वर्णिमाराजे सिंह
रैगांव– कल्पना वर्मा,गया बागरी, सुदामा प्रजापति,प्रभा बागरी
रामपुर बघेलान– रामलखन पटेल,रामशंकर पयासी,अजीत सिंह, सज्जन सिंह तिवारी
मैंहर में नारायण त्रिपाठी पर भी है पार्टी की नजर
सर्वे के मुताबिक सतना, चित्रकूट एवं रैगांव में सिटिंग विधायकों को मिल सकती है पार्टी की टिकट.
SATNA NEWS AICC ने एमपी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन नामों का पैनल किया तैयार
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004