Home जुर्म JABALPUR BREAKING वर्ष 2022 की 6 नकबजनी सहित एक दर्जन से ज्यादा नकबजनियों का खुलासा

JABALPUR BREAKING वर्ष 2022 की 6 नकबजनी सहित एक दर्जन से ज्यादा नकबजनियों का खुलासा

0
JABALPUR BREAKING वर्ष 2022 की 6 नकबजनी सहित एक दर्जन से ज्यादा नकबजनियों का खुलासा

वर्ष 2022 में चरगॅवा थाना अंतर्गत जैन मंदिर से चुराई हुई 02 अष्ट धातु की प्राचीन मूर्तियों सहित करीब 15 लाख रूपये के सोने चॉदी के जेवर आदि बरामद, जबलपुर पुलिस को सम्पत्ति सम्बंधी अपराध लूट/नकबजनी/चोरी में विगत 3 माह से मिल रही बड़ी सफलता,50 से अधिक लूट/नकबजनी/चोरियों का खुलासा, शातिर अंतर्जिला ईनामी नकबजन सहित 11 गिरफ्तार.

image 116

अपराध जिनमें गिरफ्तारी हुई-
थाना बरेला अपराध क्र. 164/22 धारा 457,380 भा.द.वि., 297/22 धारा 457,380 भा.द.वि., 707/22 धारा 457,380 भा.द.वि., 240/23 धारा 457,380 भा.द.वि., एवं थाना चरगवॉ 391/22 धारा 457,380 भा.द.वि. तथा
थाना शहपुरा 02/22 धारा 457,511 भा.द.वि., 209/22 धारा 457,380 भा.द.वि. में गिरफ्तार आरोपी-
1. ओम प्रकाश वंशकार पिता लक्ष्मण वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी बरगी कालोनी थाना बरगी
2. भरत बर्मन पिता गुड्डा बर्मन निवासी भीकमपुर थाना चरगॅवा
थाना खितौला अपराध क्र. 213/23 धारा 454,380 भा.द.वि. में गिरफ्तार आरोपी-
1. रोहित दुआ पिता राजकुमार दुआ उम्र 30 वर्ष निवासी बंधवाटोला रंगनाथ जिला कटनी
2. शुभम केवट उर्फ गोलू पिता निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी निमिया मोहल्ला गाडाघाट एन.के.जे. जिला कटनी
3. सूरज उर्फ बल्ली पिता देवीदीन बर्मन उम्र 38 वर्ष निवासी दुर्गा चौक खिरानी एन.के.जे. कटनी
थाना घमापुर अपराध क्र. 173/23 धारा 379 भा.द.वि एवं सिहोरा अपराध क्र. 366/23 धारा 379 भा.द.वि. में गिरफ्तार आरोपी-
1. अनुज गुप्ता उर्फ मेवा पिता दिलीप गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग
2. अनिल उर्फ चच्चू यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी गौतम नगर सरकारी कुआ बेलबाग
थाना बरेला अपराध क्र. 334/23 धारा 379 में गिरफ्तार आरोपी-
1. मोह. आसिफ पिता मोह फारूख उम्र 28 वर्श निवासी चारगखम्बा हनुमानताल
2. शुभराती पिता शेख रसीद उम्र 30 वर्ष निवासी स्लाटर हाउस हनुमानताल
थाना माढोताल अपराध क्र. 483/23 धारा 379 में गिरफ्तार आरोपी-
1. अज्जू उर्फ अजय उर्फ गण्ेश पटेल, पिता धनीराम पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी बस्ती न. 1 अमखेरा
2. अमर बर्मन पिता गोविंद बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पुआ बहोरीबंद जिला कटनी.

image 114
         पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विधार्थी (भा.पु.से.) द्वारा थाना क्षेत्र में घटित हुई नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में क्राईम ब्रांच की टीमों को लगाया गया।  टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये थाना शहपुरा के वर्ष 2022 से फरार ईनामी नकबजन ओम प्रकाश वंशकार निवासी बरगी कालोनी को पकडकर पूछताछ करने पर ओम प्रकाश ने अपनेे साथी भरत बर्मन निवासी चरगॅवा के साथ मिलकर थाना बरेला के किसानी मोहल्ला कस्बा, पहाडीखेडा, कटियाघाट व थाना शहपुरा के नर्मदा कालोनी में 6 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया । भरत बर्मन को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये दोनो नकबजनों से करीब 20 तोला सोना व डेढ किलो चॉदी के चोरी के जेबर बरामद किये गये। भरत बर्मन ने सघन पूछताछ करने पर अपने साथी ओमप्रकाश के साथ चरगॅवा के पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्राचीन अष्ट धातु की दो मूर्तियॉ भी चोरी करना स्वीकार किया, चुराई हुई दोनो अष्ट धातु की मूर्तियॉ भी जप्त की गयी।  इसके साथ ही पकडे गये दोनों नकबजनो ने पूर्व में मंडला व नरसिहपुर जिलो में नकबजनियां करना स्वीकार किया है।

    इसी तरह खितौला की पालीवाल कालोनी में 13.06.2023 को घटित हुई नकबजनी का खुलासा अपराध शाखा व थाना खितौला पुलिस द्वारा किया गया यह नकबजनी कटनी के नकबजन शुभम केवट, रोहित दुआ व सूरज बर्मन के द्वारा की गई थी। नकबजनो से चोरी किये 10 हजार रूपये नगद व करीब 01 लाख रूपये के सोने चॉदी के जेवर बरामद किये गये है। इसी तरह बरेला में निर्माणाधीन मकान से 01 लाख रूपये के लोहे के सरिये, गेट, संेटिग चुराने वाले मोहम्मद आसिफ व उसके साथी शुभराती दोनो निवासी हनुमानताल को भी गिरफ्तार कर उनसे चोरी का समस्त सामान बरामद किया गया है। इसी तरह घमापुर व सिहोरा स्थित दुकान से लगभग 50 हजार रूपये की सिगरेट व पान मसाला चुराने वाले बेलबाग निवासी मेवा गुप्ता व चच्चू यादव को गिरफ्तार कर उनसे चुराया हुआ पानमसाला एवं सिगरेट बरामद किया गया है। इसी तरह थाना माढेाताल अंतर्गत अंनंत कन्सट्रक्शन कैम्पस में खडे़ ट्रांजिस्ट मिक्चर वाहनों से चुराई हुई 10 बैटरी कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की चुराने वाले आरोपी अज्जू उर्फ अजय पटेल एवं अमर बर्मन को गिरफ्तार कर चुराई हुई 10 बैटरियॉ बरामद की गयी है।
image 115

उल्लेखनीय भूमिका- क्राईम ब्रांच की टीमें-
01. सउनि धनंजय व टीम आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम ,वीरेन्द्र, राहुल,
02. सउनि प्रमोद पाण्डे व टीम प्रधान आरक्षक राम गोपाल, राजेश मिश्रा, आरक्षक हरिराम जंघेला
03. सउनि अशोक मिश्रा व टीम प्रधान आरक्षक संतोष कुमार, मानस उपाघ्याय, अरविंद श्रीवास्तव
04. सउनि वीरेन्द्र प्रताप सिह व टीम प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, आरक्षक प्रभात सिह परिहार
सायबर सेल जबलपुर के प्रधान आरक्षक अमित पटेल आरक्षक आदित्य परस्ते,
थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल, उप निरीक्षक मुनीम सिह , सउनि संतोष यादव , सउनि हरिलाल, सउनि अशोक गर्ग, आरक्षक संजय सैय्याम,
थाना प्रभारी चरगंवा विनोद पाठक, सउनि मनीष विचाडिया, आरक्षक राजेश
थाना प्रभारी शहपुरा एस.एल. वर्मा, सउनि आलोक सिह, प्रधान आरक्षक भरत सिह, आरक्षक प्रमोद की उक्त अपराध पतासाजी में आरोपीयो की धरपकड में उल्लेखनीय भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!