Saturday, December 6, 2025

JAWA NEWS नाली में सड़क जगह जगह खुली नालियां हादसे को दे रही आमंत्रण गुणवत्ता विहीन नाली

दो अक्टूबर स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था।शासन की स्वच्छता अभियान की धज्जियां जवा बाजार में खुलेआम उड़ाई जा रही है।जहां एक तरफ बिन बादल वरसात सड़कों में पानी भरा रहता है‌।वहीं दूसरी तरफ गुणवत्ता विहिन नालियां शोपीस बन के रह गई है।तहसील और जनपद कार्यालय लगभग एक किलो की दूरी पर संचालित है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है।दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में मनाया जाता है।लेकिन स्वच्छता के नाम पर शासन-प्रशासन के लोग जमकर एक दिन झाड़ू पकड़ कर सड़क पर दिखावा करते नजर आते हैं।जवा बाजार और सड़क का भी साल में एक दिन में एक बार वाला हाल बना रहता है बाकी दिन कोई देखने वाला नहीं है।जवा बाजार के आसपास कचरो का अंबार बदबू मार रहा है।बाजार वासियों ने बताया कि जवा चौराहे से यूनियन बैंक की तरफ सड़कों में गंदा पानी हमेशा भरा रहता है।हजारों की संख्या में राहगीर निकलते रहते हैं जिसमें आए-दिन राहगीर फिसलन कर गिरते हैं और जख्मी हो जाते हैं। वही दूसरी तरफ जवा बाजार में जो नाली निर्माण कराया गया है उसमें आज तक पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बनाया गया है।जिसकी वजह से नाली में कचरा और पानी इकट्ठा होने के कारण बदबू मारता है और गंभीर बिमारियों का खतरा बना रहता है।ऐसा भी नहीं की इस समस्या से अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी न हो सबकुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।बार बार सिकायत के वाबजूद भी कागजी कोरम में स्वच्छता अभियान के नाम पर शासन की राशि को बंदरवाट कर लिया जाता है।वही जगह जगह खुली नालियां संबंधित ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन नालियों को जगह जगह खोल रखा है आये दिन दुर्घटना हो रही है।जवा बाजार में बनी नाली की गुणवत्ता की जांच, पानी निकासी की व्यवस्था,तथा नाली की साफ-सफाई कराए जाने सहित खुली नालियों को पैक कराने की मांग जवा के रहवासियों ने शासन प्रशासन से की है।दिनेश गुप्ता अरविंद गुप्ता,विजय गुप्ता,महेन्द्र सिंह, विनय सेन,कमल मिश्रा,मिथुन सोनी,विनय मिश्रा,श्यामजी गुप्ता,मनीष गुप्ता,श्रीराम सोनी, पन्ना लाल गुप्ता,लालजी गुप्ता, समयलाल गुप्ता,मनोज सोनी,शिवम गुप्ता,आदि लोगों ने जिला कलेक्टर से की गई है!

image 100
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores