MP POLITICAL DRAMA फिर लगे CM के पोस्टर, लिखा-50 फीसदी लाओ, फोन पे काम कराओ, कमलनाथ बोले-किसने की शुरुआत

0
169

भोपाल। मध्यप्रदेश में पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी भोपाल में एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगे हैं. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 50 प्रतिशत लाओ फोन पे काम कराओ. पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की फोटो भी लगाई गई है. उधर जब इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पोस्टर की शुरूआत किसने की थी. बीजेपी ने पहले थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवाए, फिर इनके अपने लोग भी लग गए, इस तरह से ये स्तरहीन राजनीति पर उतारू हैं.
जितनी गालियां देंगी, उतना प्यार मिलेगा:कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे कितनी भी गालियां दें, इससे मुझे जनता का और प्यार मिलेगा. बीजेपी को अपने कार्यकाल की बात करनी चाहिए. अपनी उपलब्धियां बताएं, लेकिन वह यह तो करते नहीं हैं. उनका एकमात्र एजेंडा बचा है, कमलनाथ को गालियां दो. बीजेपी को दिन-रात सपनों में सिर्फ कमलनाथ ही दिखाई देता है. यह फिल्म बनाएं, पोस्टर बनाएं, वेबसाइट बनाएं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. वैसे शिवराज सिंह तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं, वे स्वयं एक्टिंग कर सकते हैं. जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है।

image 96

मोदी अपनी आंखों से देखें सच्चाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्यप्रदेश यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अच्छा है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं. वे खुद अपनी आखों से देख लें कि मध्यप्रदेश में करप्शन का क्या हाल है. किस तरह से आज मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है. उधर मंत्री की सभा में सवाल पूछने वाले व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में अब आम बात हो गई है. एक दिन पहले जबलपुर में भी गोली चली है. सिर्फ 10 फीसदी घटनाएं ही सामने आ पाती हैं. यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवानिया निशान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here