राष्ट्र को आज 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलेंगी PM आज भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की उपस्थित में 2 नई वंदे भारत ट्रेनों ( भोपाल-इंदौर तथा भोपाल-जबलपुर) का हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ। इसके साथ ही अब विद्युतीकृत रेल मार्गों वाले सभी राज्यों में दौड़ती नजर आएंगी वंदे भारत एक्सप्रेस।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि विंध्य के साथ हर बार उपेक्षा क्यों की जाती है? इतने सालों में विंध्य की रेल कनेक्टिविटी पर ना केंद्र सरकार ने ध्यान दिया और ना ही राज्य की सरकार ने। इस उपेक्षा का परिणाम 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के रूप में सामने आएगा।
रीवा जिले में सक्रिय हुई चोरों की गैंग, तीन घरों में सेंधमारी 10 लाख से ज्यादा के जेवरात पार, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ओढ़कि में हुई घटना सोते रह गए घर के लोग.
शहर के अंदर नो एंट्री पर वाहन प्रवेश करने वालों के ऊपर सक्ति, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई, 1 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस की कार्रवाई.
लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई महिला द्वारा की गई रिपोर्ट पर एफ आई आर ना करने के ऐवज में मांगी थी 1,00000/रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता के निवेदन पर 30,000/रुपए लेना तय हुआ था जिसमे से 10,000/रुपए दिनांक 24/062023 को ले लिये गए थे रिश्वत की दूसरी 10, 000/रुपए की किस्त लेते हुए आरक्षक अनूप यादव को आज दिनांक को रंगे हाथों ट्रैप किया गया।
सतना, इतवारी रीवा ट्रेन से गिरकर एक ब्यक्ति की मौत, पत्नी को ट्रेन से बैठने आया था ब्यक्ति ,मृतक जितेंद्र जिगवानी पत्नी छोड़ने आया था। पत्नी का रीवा हैं मायका, ट्रेन चलने के बाद उतरते समय हुया हादसा , सतना वार्ड नम्बर 21 शिव चौक सिंधी कैंप का निवासी है मृतक.
TODAY BREAKING NEWS रीवा आसपास की आज की प्रमुख खबरे
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001