Friday, December 5, 2025

VIDISHA NEWS केन्द्रीय विद्यालय मे नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विदिशा ,केंद्रीय विद्यालय के बच्चे अपनी शिक्षा की उत्कृष्ट नीतियों के साथ संस्कारो के बलबूते पर नशामुक्ति अभियान में भी अग्रणी रहकर समाज को नशामुक्त बनाने में भागीदारी निभाएंगे । यह बात केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजन के डिप्टी कमिश्नर आर सेंदिल कुमार ने आज विदिशा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवम समाज कल्याण समिति द्वारा केंद्रीय विद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर और प्रदर्शनी में कही । उन्होंने ने कहा कि बच्चे नशा मुक्त समाज बनाने के संदेश के सच्चे संवाहक होगे , उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूल के बच्चों को नशे के भयावह परिणामों से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक हो गया हे ।मादक पदार्थों के उपयोग ओर तस्करी से समाज को बहुत नुकसान होता हे , इसे रोकने समाज के हर वर्ग को जिम्मेदारी के साथ आगे आना होगा । इस अवसर पर, सामाजिक संस्था अजंता ललित कला एवं समाज कल्याण समिति ,और परिवर्तन नशा मुक्ति केंद्र द्वारा सामाजिक न्याय एवम दिव्य जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विदिशा में केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया , सामाजिक न्याय विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महेश कुशवाह ने बच्चो को खाली समय होने पर नशा मुक्त मध्यप्रदेश अभियान के वालिंटियर के रूप में कार्य करने की प्रेरणा दी , इस अवसर पर ,विधालय की प्रभारी प्राचार्य प्रभा गुप्ता ने कहा कि स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति के प्रेरक चित्रों का अत्यंत गहनता से अवलोकन किया जिसकी छवि लंबे समय तक उनकी मन में रहेगी, नशे के दुष्प्रभाव के दर्शाने वाले चित्रों से बच्चे एक और जहा खुद ही नशे के दुष्प्रभाव से अवगत हुए अब, दूसरो को भी प्रेरित करेगे।

720P KULDEEP.00 07 08 05.Still077


इस अवसर पर अजंता ललित कला की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने कहा कि जिले के शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान निरंतर चलाने की आवश्यकता है ,ताकि स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे के भयावह परिणामों की व्यापक जानकारी मिले, आज के बच्चे कम उम्र में ही नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं जिससे भारत का भविष्य खतरे में है, आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं, अतः बच्चो को नशे के चंगुल में ना आने देने के लिए हमें स्कूली समय से व्यापक कदम उठाने होंगे।
कार्यक्रम में ,नशा मुक्ति अभियान के मास्टर ट्रेनर वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि समाज में अनेक बच्चो के अभिभावकों द्वारा नशा करने के कारण उनके बच्चों की शिक्षा और पूरा भविष्य अंधकार में हो जाता है ,बच्चो द्वारा घर में नशे का प्रतिकार करने की आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है ,साथ ही नशे के कारण होने वाली घरेलू हिंसा गृह क्लेश आदि से बच्चों का मन मस्तिष्क प्रभावित होता है और वह भी नशे की राह पर चल निकल जाते हैं हमें यह समझना होगा कि आखिर बच्चा मानसिक रूप से कुंठित कब होता है कब वह नशीली राह को पकड़ लेता है इस दौरान उपस्थित अतिथियों कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है ,जन जागरूकता के जरिए ही इसे नियंत्रित नियंत्रित किया जा सकता है,
सामाजिक संस्था अजंता ललित कला द्वारा विश्व नशा निवारण दिवस के संकल्प को पूरा करने के लिए शहर के अनेक चौराहों पर नशा मुक्ति शिविर के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई शहर के पीतल मिल चौराहा अहमदपुर चौराहा, ईदगाह चौराहा महाराणा प्रताप चौराहा बंटी नगर राजीव नगर मैं नशा मुक्ति प्रचार कर सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और नशा मुक्ति पेम्पलेट वितरित किए गए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores