मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की कठिन परिश्रम और त्याग से बने ट्रामा सेंटर के लिए मरीज के परिजनों द्वारा विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया बताया जा रहा है की मैहर वार्ड क्रमांक 17 के निवासी पीकू खान के घर बड़ी अनहोनी होने से बच गई तकरीबन शाम 5 बजे तेज बारिश हो रही थी जिसमे बेटी इकरा 5 वर्ष और बेटा इकरार 4 वर्ष घर की छत पर बारिश के पानी में खेल रहे थे तभी अचानक इकरा लोहे की बनी रेलिंग को छूते ही जोरदार बिजली का झटका लगा और छत पर लगी लोहे की रेलिंग से चिपक गई जिसके बाद आस पास के लोगो ने देखा और उसके परिजनों को बताया तब तक काफी देर हो गई थी उसके बाद इकरा बेहोशी की हालत में छत पर गिरी पड़ी थी तभी उसके परिजन पहुंचे और इकरा की हालत देख घर के लोगो में रोना पीटना मच गया इकरा की मां उसे गोद में लेकर मैहर अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर पहुंची। जहा पर मौजूद डॉक्टर द्वारा तत्काल इलाज करते हुए उसकी जान बचाई गई इस हादसे में इकरा का सीना झुलस गया डॉक्टरों द्वारा समय रहते इकरा की जान बचा ली गई जिसके बाद इकरा के माता और पिता पीकू खान ने धन्यवाद दिया.
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR NEWS ट्रामा सेंटर के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी को पीकू खान ने धन्यवाद दिया