[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

SATNA NEWS निर्वाचन शाखा मे एक और धांधली आई सामने

कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन की डाक पहुंचते-पहुंचते 12 दिन लग गए, विधानसभा लोकसभा में स्वल्पाहार भोजन की निविदा 24/6/ 23 को पेपर में प्रकाशित हुई, जबकि यह डाक 12/06/23 को डिस्पैच हो गई, डिस्पैच क्रमांक530/ई/15.25 निविदा/2023/12/6/23 है ,इससे यह साफ पता चलता है कि निर्वाचन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी की मंशा क्या है, क्योंकि निविदा 24 /6 /23 को प्रकाशित हुई और 30/6 /23 को आखरी दिन जमा करने की रखी गई है, जबकि इस बीच 3 दिन का अवकाश है और बाकी 3 दिन ही आफिस खुले हैं, यह कैसे संभव है इस बीच बैंक भी बंद रहेगा, इससे यह साफ पता चलता है कि, सुपरवाइजर यह नहीं चाहते कि कोई दूसरा निविदा को हासिल कर सके, और टेंडर ही ना डाले. तो 12 /6/23 की डाक डिस्पैच हो गई और पेपर में प्रकाशित 24 /6/ 23 को हुई. अगर डाक में इतना ही समय लगता है तो govt की mptender या nic में ही अपलोड कराया जा सकता था, पर सुपरवाइसर साहब से वह भी ना हुआ.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores