क्योंटी फाल मे एक युवक का शव मिला, जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाहर निकाल लिया गया है, शव क्योटी फॉल की चट्टानों में लगभग 100 फुट नीचे बीच चट्टान में झाडी में फंसी हुई थी, जिसमें कड़ी मशक्कत के द्वारा एसडीआरएफ के जवानों द्वारा फुल बॉडी हार्नेस व रस्सों की मदद से शव खड़ी चट्टान में झाड़ियों के बीच से निकाल लिया गया है, पुलिस ने शव की पहचान अनमोल पटेल/पिता सुदर्शन पटेल उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी कांटी थाना मनगवा के रूप में हुई है, शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।






Total Users : 13163
Total views : 32014