पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की टीम द्वारा सटोरियेें को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 8 हजार 250 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिंनाक 24-6-23 की रात क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा पत्थर सामुदायिक भवन के पास दिलीप चौधरी एवं विपिन चौधरी अंकों पर हारजीत का दाव लगवाकर सट्टा खिलवा रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पर दबिश दी गई दिलीप चौधरी मौके से भागने में सफल हो गया घेराबंदी कर विपिन चौधरी को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर दिलीप चौधरी निवासी आमानाला द्वारा सट्टा खिलवाना बताया जिसके एवज में प्रतिदिन 300 प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया। आरोपी विपिन के कब्जे से 4 सट्टा पट्टी एवं नगद 8 हजार 250 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा सट्टा लिखते हुये पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक ईस्माईल खान, प्रदीप टेकाम, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।