प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 25-6-2023 को दोपहर 1-30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.), एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सेनानी 6वीं वाहिनी श्री साकेत पाण्डेय (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, की उपस्थिति में जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की एक बैठक ली गयी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा बैठक में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुये सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा आज दिनॉक 25-6-2023 को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस टीम द्वारा डुमना विमानतल, सर्किट हाउस तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, महत्वपूर्ण संस्थान, तथा भीडभाड वाले स्थानों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ डुमना विमानतल, सर्किट हाउस एवं भीड़भाड़ वाले स्थान रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मॉल , ग्वारीघाट, बड़े प्रतिष्ठानों आदि स्थानों में चैकिंग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्थ थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रेैन बसेरा आदि एैसे स्थान जहॉ पर ठहरने की व्यवस्था है के साथ साथ नये किरायेदारों को चैक करने हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, डेरे, आदि की चैकिंग की जा रही है तथा साथ साथ नये किरायेदारों को चैक किया जा रहा है। यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार 27-6-23 तक जारी रहेगी।