CHAKGHAT NEWS जब चाट का ठेला लगाने वाले व्यक्ति ही टूटी सड़क की कराने लगा मरम्मत

0
129
image 61


रीवा जिले के त्योंथर तहसील अन्तर्गत चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं को लेकर वार्डों में लगातार अव्यवस्थाएं बनी हुई है विगत कई वर्षों से नगर परिषद् पर बीजेपी का कब्जा है प्रदेश और देश में भी बीजेपी की सरकार है सरकार के विकास की दावों की पोल खोल रहा नगर परिषद् चाकघाट विकास की आई हुई राशि जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच जमकर हो रहा बंदरबाट जनता की कोई सुनने को तैयार नहीं समस्याओं का समाधान नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं जहां टूटी सड़क से परेशान होकर देर रात्रि चाकघाट बाजार चौराहे में अव्यवस्थाओं से तंग आकर चाट का ठेला लगाने वाले यूवक प्रकाश केशरवानी ने स्वंय अपने पैसे से ही टूटी सड़क की मरम्मत करना शुरू कर दिया। पूछने पर बताया कि चाट का ठेला ले जाने और ले आने में काफी समस्याएं हो रही थी। इसके साथ ही आगे बताया कि ठेले का पहिया आएं दिन डैमेज हो रहा था।

image 62


जिसके पश्चात लगभग दो हजार रूपये की सामग्री से अपनी व्यवस्थाओं के अनुसार सड़क की मरम्मत करना शुरू कर दिया। मुख्य बाजार चौराहे में टूटी-सड़क की वजह से आवागमन में समस्याएं होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। लोगों का कहना है कि शुद्ध पेयजल की पाइप लाइन डालने हेतु तोड़ी गई सड़कें सालों बीत जाने के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली है।जिसकी वजह से अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मामले में नगर परिषद के पार्षद सत्यम केसरवानी ने बड़ा आरोप लगाया है। जिनका कहना है कि क्या नगर परिषद में पैसे नहीं हैं यह बात तो सत्य है कि लोग सड़क, नाली, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूल समस्याओं से पीड़ित हैं जिन वार्डों में नवीन निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है उसमें गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। नगर का दुर्भाग्य इस प्रकार से है कि बीजेपी की सरकार होने के बावजूद स्थाई सीएमओ की पदस्थापना लंबे समय से नहीं हो पाई है और प्रभार के वैशाखी पर कार्य चल रहा है। व्यापार का केंद्र चाकघाट प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का टैक्स शासन को दे रहा है इसके बावजूद उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं पर अनदेखी हो रही है.

image 60

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here