Home विन्ध्य प्रदेश Rewa SIRMOUR NEWS विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे वीडी पाण्डेय, क्षेत्र में अच्छा है जनाधार

SIRMOUR NEWS विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे वीडी पाण्डेय, क्षेत्र में अच्छा है जनाधार

0
SIRMOUR NEWS विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे वीडी पाण्डेय, क्षेत्र में अच्छा है जनाधार

जवा/ पूर्व सीएसपी एवं वरिष्ठ समाजसेवी वीडी पाण्डेय ने विशाल जनसभा के माध्यम से दिखाया अपना जनाधार, उमड़ पड़ा जनसैलाब,जनपद मैदान जवा में जनसभा का आयोजन कर बसपा के वरिष्ठ नेताओं के हाथों बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता लेकर चुनावी शंखनाद का उद्घोष वीडी पाण्डेय द्वारा किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत प्रदेश प्रदेश प्रभारी, बसपा, अध्यक्षता विकास सिंह पटेल पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं जोन प्रभारी जिला रीवा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया, जिलापंचायत सदस्य जोखूलाल आदिवासी,जनपद उपाध्यक्ष झंडीलाल वर्मा,आर एस वर्मा महेंद्र कोल रामराज कुशवाहा, बृजेश तिवारी,कमला साकेत रहे,सभा के सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया तब पश्चात अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण कर किया गया,इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सीएसपी वीडी पाण्डेय अपने हजारों साथियों के साथ गाजे-बाजे सहित मंच में पहुंच कर प्रदेश प्रभारी के हाथों बसपा की सदस्यता ग्रहण कर किया,इस दौरान मंच मौजूद बसपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने गज माला पहनाकर कर श्री पांडेय को शुभकामनाएं ज्ञापित किया, मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु मायावती की सरकार में गुंडे अपराधियों का सफाया हुआ है और समानता का अधिकार दिलाने का काम किया है,साथ ही कहा कि अब आप एकजुट होकर श्री पाण्डेय को विधायक बनाओ हम आपको मंत्री बनाकर देंगे,
वीडी पाण्डेय ने कहा कि मेरे मन में समाजसेवा की भावना शुरू से ही थी, राजनीति के माध्यम मैं लोगों की सेवा करना चाहता हूं,और पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करुंगा,इस दौरान विनोद मिश्रा,पवन गुप्ता, सुशील मिश्रा,संजय गुप्ता, प्रभात गुप्ता डाक्टर सत्यपाल पाण्डेय,भारी संख्या में लोग मौजूद रहे, जबकि संचालन रमेश पटेल ने किया,

अतिथियों के स्वागत में निकली वाहन रैली बरदहा घाटी के नीचे से कार्यकर्ता द्वारा सैकड़ों फोर व्हीलर वाहन रैली के साथ स्वागत किया, वहीं अतरैला से युवाओं ने सैकड़ों मोटर साइकिल रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया गया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!