मामला अतरैला थाना अंतर्गत ग्राम सांगी का है जहां राकेश पाण्डेय पिता स्व.गोविंद प्रसाद पांडेय निवासी गाढ़ा”138 ने बताया कि कल रात 7:30 अपनी बाइक से ग्राम सांगी में किसी मरीज का इलाज करके अपने घर लौट रहे थे, तभी सांगी में गरुण महाराज की बाउंड्री के थोड़ा आगे पहुंचे ही था कि रास्ते के किनारे तीन लड़के जिनकी उम्र लगभग 18 से 25 वर्ष रही होगी। डांक्टर को रुकवाकर बोले कि हमें भी साथ में लेकर चलिए। जैसे ही उन्होंने बाइक रोंका तो उनमें से एक लड़का पीछे बैठ गया। उनका दूसरा साथी हाथ में लिए किसी लोहे के औजार से हमला कर दिया। जो डॉक्टर के कनपटी के ऊपर बाएं तरफ लग गया। जिससे डॉक्टर लुहलुहान हो गए।डॉक्टर के सिर व दोनों पैर से रक्त स्राव होने लगा।बड़ी अनहोनी होती देख गुहार लगाया।ग्रामीणों शोर-शराबा सुनकर मौके वारदात की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख तीनों हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए। आनन-फानन में उनकी बाइक घटना स्थल पर ही छूट गई। उक्त बाइक का नंबर MP17ZB7367है जो मौके पर बरामद हुई।वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना अतरैला पुलिस को दिए।सूचना मिलते ही अपने स्टाफ के साथ थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए।वहीं कुछ देर बाद एक हमलावर अपनी बाइक को लेने मौके पर पहुंचा।लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से एक हमलावर को दबोच लिया। वहीं डायल 108 एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर थाना प्रभारी द्वारा अपने ही वाहन से घायल को इलाज हेतु सीएचसी जवा पहुचाया गया।और पुलिस हमलावर बाइक समेत पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में उक्त हमलावर ने अपना नाम इश्तयाक अली पिता हसरत अली निवासी पटेहरा बताया। उक्त हमलावर के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर अन्य दो हमलावर की तलाश में अतरैला पुलिस जुट गई है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS डॉक्टर पर जानलेवा हमला, हुए गंभीर रूप से घायल, सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची अतरैला पुलिस