Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS हाईवा की टक्कर से मोटर सायकिल सवार 2 घायल, 2 की अकाल मृत्यु

थाना खितोला में रविन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी खंदवारा ढीमरखेड़ा जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वह खेती करता है, आज वह घर से सिहोरा जाने के लिये निकला था, जैसे ही घुघरा के आगे जंगल के पास रास्ते में पहुॅचा, उसके आगे आगे एक हाईवा जा रहा था, सरदा तरफ से एक मोटर सायकल क्रमंाक एमपी 20 एन आर 7932 में सवार चार लोग जा रहे थे, सरदा गांव के आगे हरगढ़ के पहले मोड़ में पहुॅचे, तभी दोपहर लगभग 1-30 बजे हाईवा क्रमांक, एमपी 20 एचबी 7111 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दिया, जिससे चारों व्यक्ति रोड पर गिर गये, वह गाड़ी से उतरकर उन लोगों केा उठाने गया देखा, उसके गांव के रिश्ते में उसके भाई रणधीर सिंह, भतीजा जितेन्द्र सिंह ठाकुर, बहू अनीता बाई एवं भतीजा शुभम सिंह ठाकुर थे, सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के सभी को शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुॅचा, जहां से अनीता बाई एवं शुभम सिंह को जबलपुर रिफर किया गया तथा भाई रणधीर सिंह उम्र 36 वर्ष एव भतीजां जितेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये, रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि तथा 184 मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores