Home विन्ध्य प्रदेश Satna SATNA NEWS बदस्तूर जारी है हाथ ठेला एवं दीगर बैठकी की वसूली, चुनावी वर्ष में कोरी घोषणाओं से डूब सकती है लुटिया

SATNA NEWS बदस्तूर जारी है हाथ ठेला एवं दीगर बैठकी की वसूली, चुनावी वर्ष में कोरी घोषणाओं से डूब सकती है लुटिया

0
SATNA NEWS बदस्तूर जारी है हाथ ठेला एवं दीगर बैठकी की वसूली, चुनावी वर्ष में कोरी घोषणाओं से डूब सकती है लुटिया

सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा हाथ ठेला और फेरी वालों से वसूली तत्काल बन्द करने की घोषणा किये जाने के बाद सतना नगर निगम क्षेत्र में हाथ ठेला वालों से बकायदा पर्ची काटकर वसूली बदस्तूर जारी है। हाथ ठेला और बाजार बैठकी के नाम पर धड़ल्ले से वसूली हो रही है। इस हेतु सतना नगर निगम ने बाकायदा ठेका दिया हुआ है। ठेलेवालों ने बातचीत के दौरान बताया कि ठेकेदार द्वारा जबरस्ती पर्ची काटकर वसूली की जाती है, जबकि मुख्यमंत्री ने विगत दिनों हुए हाथठेला एवं रेहड़ी-पटरी वालों के सम्मेलन में तत्काल वसूली बन्द किये जाने का एलान किया था। घोषणाओं पर अमल न होने से हाथठेला एवं रेहड़ी पटरी वालों में रोष व्याप्त है जिसका खामियाजा सत्ताधारी दल को आने वाले विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है।

image 19

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!