मैहर। नगरपालिका ठेकेदारों की मनमानी अब खुलकर सामने आ रही है। ठेका लेने के बाद कार्य को पूरा नही किया जाना, अमानक निर्माण जैसी चीजें अब मैहर में आम हो गयी हैं। ऐसा ही एक मामला मैहर के वार्ड क्रमांक 17 का है, जहाँ सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर लगभग डेढ़ महीने पहले ठेकेदार गुलाब सिंह द्वारा लगभग 5 फीट चौड़ा एवं 3 फीट गहरा गड्ढा पूरी सड़क की एक तरफ खोद दिया गया था किंतु आज दिनांक तक कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। सड़क किनारे बसे घरों के ठीक मुहाने पर की गई इस खुदाई की वजह से रहवासियों का जीना मुहाल है। बड़े बुजुर्गों, बच्चों एवं महिलाओं को घरों से बाहर आने जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रात के समय यह दिक्कत और बढ़ जाती है। आये दिन कोई न कोई इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाता है। इतना सब होने के बावजूद नगर पालिका CMO एवं अध्यक्ष सहित अधिकारियों का वरद हस्त ठेकेदार के सर पर है और वे किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से बच रहे हैं। लगातार ठेकेदार द्वारा सत्ताधारी दल की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। किन्तु नगर पालिका अध्यक्ष को जनता के वास्तविक मुद्दों से कोई सरोकार ही नहीं वहीं CMO की चुप्पी का राज वे खुद ही जानें। कुलमिलाकर चुनावी वर्ष में जनता के साथ ऐसा मजाक भारी पड़ सकता है।
“ऐसा गड्ढा खोद दिया गया है जैसे बहुत बड़ा नदी या नाला बन रहा हो, बच्चे गिरते रहते हैं, गाड़ी घर के अंदर नही जा पा रही, आने-जाने में बहुत तकलीफ है, बरसात आने वाली है, तकलीफें बढ़ेगी”
मोहन लाल गोखलानी, रहवासी






Total Users : 13156
Total views : 32004