Home जुर्म JABALPUR NEWS 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान नाईट कॉम्बिंग गस्त में मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब के वर्षों से फरार पकड़े गये 688 वारंटी

JABALPUR NEWS 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान नाईट कॉम्बिंग गस्त में मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब के वर्षों से फरार पकड़े गये 688 वारंटी

0
JABALPUR NEWS 24 घंटे के भीतर विशेष अभियान नाईट कॉम्बिंग गस्त में मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब के वर्षों से फरार पकड़े गये 688 वारंटी

अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 82 आरोपियों को 168 लीटर कच्ची एवं 775 पाव देशी/विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ

     पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के आदेशानुसार व्ही.व्ही.आई.पी. आगमन को ध्यान में रखते हुये एवं अपराधों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला  (भा.पु.से. ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।
    कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
   टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, दहेज उत्पीडन, के लंबे समय से फरार चल रहे 168 गैर म्यादी एवं 251 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 265 जमानती वारंट तामील किए गए, वहीं गश्त के दौरान प्रकरण में फरार 04 आरोपियों को  पकड़ा गया है।
         वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 82 आरोपियांे को 168 लीटर कच्ची एवं 775 पाव देशी/विदेशी शराब के साथ  पकड़ा गया है। इसी प्रकार 5 आ उल्लेखनीय  है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की  जा रही थी।
      कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों एवं मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार  आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 94 टीमें लगी थी। 14 राजपत्रित अधिकारी, 36 थाना प्रभारी सहित लगभग 700 का बल लगा था।
image 3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!