रीवा के विधानसभा के त्यौंथर क्षेत्र के पंचायतों में कई महीनों से हैंडपंप खराब लेकिन पी एच आई विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है मामा वाली 181 सीएम हेल्पलाइन फेल शिकायत हैंडपंप संबंधित है कई महीनों से पेंडिंग पर निराकरण नहीं मिल रहा है इस भीषण गर्मी में लोग पानी बिना लोक पानी बिना व्याकुल हो रहे हैं वही पानी के लिए 4 से 5 किलोमीटर दूर इधर-उधर से पानी ला रहे हैं लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों को होश नहीं हैंडपंप होने के बावजूद भी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं आखिर किस बात की त्यौंथर पी एच आई विभाग अधिकारी व कर्मचारियों को मोटी तनख्वाह दी जाती है आखिर कब तक ऐसे ही रवाया चलेगा पी एच आई विभाग का त्यौंथर क्या अधिकारियों के साथ गांठ से नहीं हो पा रहे हैं किसी का निराकरण सूत्र की जानकारी हैंड पंप के नाम पर पी एच आई विभाग द्वारा लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ऊपरी अधिकारियों की मिलीभगत से वाह मामा वाली सरकार व बड़े बड़े वादे वही लाडली बहना योजना इस योजना का क्या मतलब जब आपकी बहन ही पानी के लिए इधर उधर भटक रही है आपके PHE विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मस्त और मोहन तरीके से इस भीषण गर्मी में एसी ओ की हवा खा कर सो रहे हैं लेकिन वही आपकी बहन है रोड पर पानी के लिए इधर उधर भाग रहे है, ना कोई प्रतिनिधि सामने आ रहा है, जन समस्या लेकर चुनाव आते ही हाथ पर जोड़ना शुरु हो जाता है, वहीं तमाम वादे भी कर जाते हैं, लेकिन हैंडपंप की समस्या का समाधान कोई करने को तैयार नहीं.
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA NEWS विधानसभा के त्यौंथर क्षेत्र के पंचायतों में कई महीनों से हैंडपंप खराब