Home टेक्नोलॉजी TECH NEWS 2024 में अंतरिक्ष में शादी करने का सुनहरा मौका, अब धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी कर सकेंगे शादी

TECH NEWS 2024 में अंतरिक्ष में शादी करने का सुनहरा मौका, अब धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी कर सकेंगे शादी

0
TECH NEWS 2024 में अंतरिक्ष में शादी करने का सुनहरा मौका, अब धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी कर सकेंगे शादी

चलों ले चलें तुम्हें तारों ..के शहर में…., सिंगर नेहा कक्कड़ का ये गाना तो आपने सुना ही होगा। मोहब्बत में लोग अक्सर एक दूसरे से ऐसी बातें कहते हैं। अगर शादी की तैयारियों के झंझट से निजात मिल जाए तो शायद इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता। एक कंपनी ने तो लोगों के इस सपने को भी पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। लोग पुराने किलों, पहाड़ों से लेकर नदी के किनारे तक जाकर शादी कर रहे हैं ताकि इस पल को और खास बनाया जा सके। लेकिन स्पेस पर्सपेक्टिव नाम की कंपनी लोगों को इस दुनिया से ही बाहर शादी के बंधन में बंधने का मौका दे रही है। इस पहल को वर्ष 2024 तक शुरू करने की योजना है। शादी करने का एक और बढ़िया विकल्प है? जी हां, अब आप अर्थ हॉल और फार्म हाउस मैरिज छोड़ दें, अब स्पेस पहुंचे और वहां अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लें लेकिन एक भारी कीमत के साथ, आप जल्द ही कार्बन- तटस्थ गुब्बारे में अंतरिक्ष में जीवन भर के लिए वैवाहिक बंधनों में बंध सकते हैं।

1000 लोग कर चुके हैं अभी तक बुकिंग
अगर आप सोच रहे हैं कि अंतरिक्ष में किसकी शादी होगी, तो आप शायद गलत हैं। क्योंकि इवेंट से पहले ही 1,000 टिकट बिक चुके हैं। बता दें, यह 6 घंटे का स्पेसशिप नेम्व्यून फ्लाइट का सफर होगा। जिसमें मेहमानों को 1,00,000 फीट तक ले जाया जाएगा। यह कंपनी कराएगी स्पेस में शादी स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी ने स्पेस वेडिंग लॉन्च की है। कपल को अंतरिक्ष में ले जाने से लेकर अंतरिक्ष से पृथ्वी के खूबसूरत नजारों वाले कार्बन न्यूट्रल बैलून में कंपनी हर चीज का इंतजाम करेगी। लेकिन आपको बता दें, इसके लिए लंबा वेटिंग टाइम है।

एक सीट के लिए एक करोड़ किराया

स्पेस वेडिंग का अनुभव करने के लिए कपल्स 2024 के अंत तक स्पेस पर्सपेक्टिव वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते । अब आप सोच रहे होंगे कि इस भव्य शादी का बजट क्या होगा, कंपनी के अनुसार नेपच्यून में एक सीट की कीमत आपको 10,283,250 रुपये या 125,000 डॉलर होगी। इस अंतरिक्ष यान में न केवल जलपान की व्यवस्था की जाएगी, बल्कि आपको वाई- फाई, शौचालय और फ्लोटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!