मैहर के वरिष्ठ भाजपा नेता मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कभी समाजवादी तो कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा तो कभी विंन्ध विकास पार्टी के नाम पर मैहर की जनता को ठगने वाले नारायण त्रिपाठी को सासंद जी पर आरोप लगाने के बजाय मैहर के विकास पर ध्यान देना चाहिए जो वायदे जनता से किए थे उसे निभाने चाहिए इसलिए मैहर की जनता ने आपको चुना था लेकिन आपने मैहर का विकास करने की बजाय पार्टियों से सौदेबाजी करके अपना स्वार्थ सिद्ध किया और भाजपा पार्टी को धोका दिया इसके बाद विंन्ध में भाजपा को कमजोर करने की पूरी ताकत झोंक दी विंन्ध प्रदेश बनाने के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन परिणाम आज सबके सामने है कि आप पर कोई रत्ती भर भरोसा करने को तैयार नहीं कब तक लोगों को गुमराह करते रहेंगे जनता आपकी असलियत को पूरी तरह से पहचान गई है अब आपकी कोई भी दाल गलने वाली नहीं है रही बात सासंद जी की आरोपों की तो सतना जिले में जो विकास कार्य हुए हैं वह जनता देख रही है आपके सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है सासंद जी को जिस तरह से धमकी दे रहे हैं तो मैं बता दूं कि सासंद जी ओबीसी के बड़े कदावर नेता हैं और आप भी उन्हीं ओबीसी वोटों के दम पर विधायक बनते हैं इस तरह से ओबीसी समाज को बार बार धमकाना ठीक नहीं है आपके चुनाव सासंद ने ओबीसी समाज को संगठित करते हुए भारी संख्या में वोट दिलाने का काम किया था तभी आप चुनाव जीते थे इस बात को मैहर विधानसभा की जनता बखूबी जानती है सासंद जी की लोकप्रियता मैहर मै कितनी है उसका जबाब जनता ने लोकसभा के चुनाव में 90000 से ज्यादा वोट देकर बताया था आपके विरोध करने के बाद रही बात नारायण त्रिपाठी जी आपकी तो आजकल कोई पूछता नहीं है इसलिए आप परेशान हैं इसलिए ऊल-जलूल बयान देते रहते हैं अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी के बारे में भी कुछ इसी तरह का बयान दिया ताकि चर्चा में बना रहूं प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि नारायण त्रिपाठी का बातों को आप लोग गंभीरता से लेते हैं मुझे आश्चर्य होता है मैहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शीर्ष नेतृत्व से विधायक नारायण त्रिपाठी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar SATNA NEWS सासंद जी के विरुद्ध विधायक नारायण त्रिपाठी का दिया हुआ बयान घोर निंदनीय और अक्षम्य – संजय राय