Home मध्यप्रदेश VIDISHA NEWS पठारी में जेके हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

VIDISHA NEWS पठारी में जेके हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

0
VIDISHA NEWS पठारी में जेके हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

विदिशा जिले के पठारी सावित्रीबाई फुले जन कल्याण समिति के तत्वाधान में एलएनसीटी ग्रुप के जेके हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 497 मरीजों की जांच की गई। जिनमें से 45 मरीजों को रेफर किया। इसी दौरान समिति के द्वारा समाजसेवियों वरिष्ठ जनों और उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान किया गया। जेके हॉस्पिटल के समन्वयक सुनील बोरसे और सहयोगी मुकेश सेन ने बताया कि सावित्रीबाई फुले जन कल्याण समिति के तत्वाधान में एलएनसीटी ग्रुप के जेके हॉस्पिटल कुरवाई ने गणेश कृष्णा गार्डन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें 497 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 45 मरीजों को रेफर किया गया। इस दौरान मरीजों की खून पेशाब से संबंधित विभिन्न जांच की गई। इसी दौरान शुगर, ईसीजी आदि जांच की गई। महिलाओं और बच्चों की जांच का विशेष प्रबंध किया गया था। इन चिकित्सकों ने किया परीक्षण हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तुषार, डॉ आयुषी, सर्जन डॉ ऋषभ सोनी, डॉ आयुषी राठौर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ वैष्णवी पांचाल, डॉ पिराह, डॉ दिवाकर पटेल, डॉ आयुषी, डॉ अंकिता, डॉ आलोक चौकसे, डॉ मोहित आर्य, डॉ श्वेता सिंह, डॉ वर्तिका तिवारी डॉ यश जैन ने मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। इसी दौरान प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान सुनील बोरसे ब्रज महाराज मुकेश सेन जिला पंचायत सदस्य सीमा अहिरवार विनीता सहरिया समाजसेवी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

KKJ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!