VIDISHA NEWS पत्रकार पर हुई झूठी छेड़छाड़ की एफआईआर के विरोध में अर्धनग्न हुए पत्रकार

0
100

विदिशा जिले के गंजबासौदा! लटेरी में पत्रकार पर हुई झूठी छेड़छाड़ की एफ.आई.आर. के विरोध में अर्धनग्न हुए समस्त पत्रकारों ने लटेरी थाने के सामने पांच घंटे तक धरना प्रदर्शन किया था इस दौरान पत्रकारों ने लटेरी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की..! घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की जावेगी का आश्वासन के साथ पत्रकारों को समझाने की कोशिश करते रहे । लटेरी पत्रकारों की मांग है कि टीवी पत्रकार विनोद सूर्यवंशी के खिलाफ की गई झूठी एफ.आई आर.का खात्मा किया जाए आदि चार ओर मांग की गई।वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि मामले की एडिशनल एसपी से जांच कराई जाएगी ।अगर महिला ने पत्रकार के खिलाफ झूठी एफ.आई.आर.दर्ज कराई है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी! वहीं विधायक उमाकांत शर्मा ने इस घटना की घोर निंदा की है।इसी मुद्दे को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ गंजबासौदा ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है! ज्ञापन में मांग की गई है कि जांच कर जल्द से जल्द झूठी छेड़छाड़ की एफ.आई.आर.का खात्मा किया जाए!

UY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here