जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के देवेंद्र पुरुष छात्रावास में अनाधिकृत तरीके से रहने वाला अतिथि शिक्षक दीपेश मिश्रा को छात्रावास के बहार खड़े सुरक्षा कर्मचारियों ने आज सुबह हॉस्टल में एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा लिया। अतिथि शिक्षक विगत कई महीनों से छात्रावास को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था, लेकिन प्रशासन इस बात से बेखबर था। मामले का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल के बहार पदस्थ सुरक्षा कर्मचारियों ने जाँच के दौरान अतिथि शिक्षक दीपेश मिश्र और छात्रा को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया।
इसके बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने हॉस्टल के वार्डन, कुलपति और कुलसचिव को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी बदनामी होता देख मामले को रजिस्ट्रार कार्यालय में ही रफा-दफा कर दिया और मौजूदा कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि मामले की जानकारी बहार लीक न हो।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह को लगभग 7.30 बजे अतिथि शिक्षक दीपेश मिश्रा एक छात्रा के साथ अप्पतिजनक अवस्था में हॉस्टल के कमरा न. 23 में था। जब सुरक्षा कर्मचारियों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने कमरे की जाँच की जिस दौरान कि छात्र और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाये गए। सुबह करीब 9.30 बजे वार्डन ने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को फोन पर दी। बदनामी के डर से रजिस्ट्रार ने सभी को बुलाकर मामले को वही ख़त्म करने की हिदायत दी। परंतु सुरक्षा कर्मचारी रजिस्ट्रार को इस मामले को गंभीरता से न लेने के कारण खासे नाराज है। सुरक्षा कर्मचारियों ने हॉस्टल में कार्य करने से इंकार कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि दीपेश मिश्र रोजाना ही अलग अलग छात्राओं को लेकर आता है। हमने कई बार इसकी शिकायत कुलसचिव महोदय को की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं की जाती तो वो छात्र और महिला की वीडियो सार्वजनिक कर देंगे। बताया जा रहा है कि छात्रा गर्ल्स हॉस्टल की है। विश्वविद्यालय से ही एलएलबी कर रही है। शाम 6 बजे हास्टल से घर जाने के नाम पर निकली थी। सुबह 7.30 बजे बायज हास्टल में पकड़ी गई।






Total Users : 13156
Total views : 32004