नई दिल्ली जंतर मंतर में 1 माह से अधिक समय हो जाने पर भी पहलवान बेटियों का धरना जारी है, शासन और प्रशासन के द्वारा किसी तरह की सुनवाई नहीं की जा रही है, इन पहलवान बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल पदक जीते हैं बल्कि भारत का तिरंगा विदेश की भूमि पर भी लहराया है, न्याय के लिए सिसकती एवं कराहती हुई इन पहलवान बेटियों की आवाज को बुलंद करने के लिए देश के खेल प्रेमियों एवं आम जनों का समर्थन अति आवश्यक है, महाकौशल क्रीड़ा परिषद के द्वारा मंगलवार 23 मई 2023 को शाम 4:00 बजे सिविक सेंटर जबलपुर में धरने का आयोजन किया गया है, महाकौशल क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा व डॉ प्रशांत मिश्र ने जबलपुर शहर की खेल प्रेमी जनता,खिलाड़ियों,सामाजिक एवं राजनीतिक, खेल संगठनों के साथियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवें l