भीषण गर्मी में जल स्त्रोत के नीचे चले जाने से पूरे तराई क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है हैंडपम्प सूख गए है जिसे देखते हुए रीवा कलेक्टर ने 15 जुलाई 2023 तक के लिए बोर कराने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके बावजूद भी तराई क्षेत्र में बोर करने की खबर आती रहती है। जबकि कलेक्टर रीवा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बिना अनुमति के कही भी इस दौरान बोर करते पाये गए तो सख्त कार्यवाही करे। लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही देने से बिना अनुमति के लगातार बोर हो रहे है, जहा पर आज रात्रि महुहाटोला गांव में बोर कराया जा रहा है। जिसे मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों को बोर मशीन पर कार्यवाही करनी चाहिए।






Total Users : 13163
Total views : 32014