घटना का संक्षिप्त विवरण :– दिनांक 21.05.23 को वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक सौरभ सोनी हमराह स्टाप के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा जो पैशन प्रो मोटर साइकिल लिया था जिसका नंबर प्लेट में लिखा नंबर गाड़ी के चेचिस एवं इंजन नंबर से मैच नही करता था थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार के निर्देशन में संदेही को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं विस्तृत पूझताझ की गई जिसमें आरोपी ने अपना नाम मो सलीम पिता मो अनीश खान निवासी रायपुर कर्चुलियान का हू मोटर साइकिल चोरी की होना जो मैं बिक्री करने ले जाना बताया रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 351/2023 धारा 379,414 ipc का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल बरामद कर आरोपी को पेश न्यायालय किया गया l
आरोपी:– 1. मो सलीम पिता मो अनीश खान निवासी रायपुर कर्चुलियान
बरामद सम्पत्ति:– 01 मोटर साइकिल कीमती 65000 रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका:– निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार उप निरीक्षक सौरभ सोनी आर अर्जुन चौरसिया






Total Users : 13163
Total views : 32014