Home जुर्म JABALPUR NEWS छितरी के जंगल मे पनागर पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने हेतु 7 ड्रमों में भरा 1400 लीटर लाहन एवं भट्टी को किया नष्ट

JABALPUR NEWS छितरी के जंगल मे पनागर पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने हेतु 7 ड्रमों में भरा 1400 लीटर लाहन एवं भट्टी को किया नष्ट

0
JABALPUR NEWS छितरी के जंगल मे पनागर पुलिस की दबिश, कच्ची शराब बनाने हेतु 7 ड्रमों में भरा 1400 लीटर लाहन एवं भट्टी को किया नष्ट

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीाक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग निर्देशन मे थाना पनागर की टीम द्वारा ग्राम छितरी के जंगल में दबिश देते हुये 7 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 1400 लीटर लाहन एवं 1 भट्टी नष्ट की गयी वहीं कटंगी पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची शराब के कारोबार मे लिप्त 6 महिलाओं को 56 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि ग्राम छितरी के जंगल में दबिश देते हुये झाडियों के बीच में छिपाकर रखे हुये 7 प्लास्टिक के ड्रम जिसमें कच्ची शराब उतारने हेतु लगभग 1400 लीटर लाहन जिससे लगभग 300 लीटर शराब बनायी जाती , तैयार किया था को एक भट्टी सहित नष्ट करते हुये कच्ची शराब उतारने की तैयारी करने वाले जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये, भागने वालों की तलाश पतासाजी की जा रही है।

         थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह ने बताया कि आज दिनंाक 21-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना   कूड़न मोहल्ला कटंगी में दबिश देते हुये  शकुन कुचबंधिया  उम्र 45 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी की प्लास्टिक के गुम्मे में 10 लीटर कच्ची शराब  के साथ एवं मंजू कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 10 लीटर कच्ची शराब तथा  श्रीमति  शकून बाई कुचबंधिया पति महिपाल कुचबंधिया उम्र 51 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 10 लीटर कच्ची शराब एवं  जिनीता कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 10 लीटर कच्ची शराब तथा  नीलू कुचबंधिया उम्र 37 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी को 8 लीटर कच्ची शराब एवं सरिता कुचबंधिया उम्र 35 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी से एक प्लास्टिक की कुपिया में 8 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
        उपरोक्त सभी महिलाओं के विरूद्ध थाना कटंगी में पृथक पृथक धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त महिलाओं को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र पटले, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंग, राधेश्याम बघेल, आरक्षक उदय प्रताप , महिला आरक्षक शिवानी सेनी की सराहनीय भूमिका रही।

image 208

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!