Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS ऑपरेशन शिकंजा क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार, नगद 1 लाख 25 हजार रूपये एवं 2 मोबाईल तथा वर्ना कार जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

        आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर श्री सतीष झारिया , की टीम द्वारा दबिश देते हुये क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले  2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकडा जाकर कब्जे से नगद 1 लाख 25 हजार रूपये एवं 2 मोबाईल तथा वर्ना कार ज्प्त किये गये है।

                आज दिनॉक 19-5-2023 को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिसेंधी निवासी चंद्रेश केवट अपने साथी अजय यादव के साथ अजय यादव की हुण्डिई कम्पनी की वर्ना कार क्रमंाक एमपी 20 सीएच 3641 मे बैठकर पंजाब एवं राजस्थान रायल्स के बीच चल रहे आईपीएम मैच में लोगों से दोनेा टीमो के बीच हारजीत को लेकर रूपयों का दंाव लगावकर आनलाईन सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा हैं सूचना पर  योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी इंडियन आईल पैट्रोलपंप के पास निमार्णधीन कालोनी के अंदर रोड किनारे बताये हुये नम्बर की वर्ना कार खडी मिली, कार में 2 लोग बैठे हुये थे। दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम चंद्रेश केवट एवं अजय यादव बताये, दोनों के पास एप्पल कम्पनी के 1-1 मोबाईल मिले चैक करने पर दोनेां मोबाईलों में ओम एक्सचेंज से लेन-देन एवं सट्टा खिलाने की जानकारी गूगूल क्रोम में मिली। चंद्रेश केवट उम्र 38 वर्ष निवासी मौलाना वार्ड पनागर, के मोबाईल मे ओम एक्सचेंज पर 10 लाख की मास्टर आईडी एवं आई.डी बांटने के स्टेटमंेट, तथा नगद 80 हजार रूपये तथा अजय यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चंदन कालोनी संजीवनी नगर के मोबाईल पर 10 लाख रूपये की मास्टर आईडी एवं आईडी बांटने की क्लाईन्ट लिस्ट एवं नगदी 45 हजार रूपये जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो चंद्रेश केवट ने अजय यादव से ओम एक्सचेंज की आईडी लेना तथा अजय यादव ने सनी ठाकुर निवासी संजीवनी नगर से ओम एक्सचेंज की आईडी लेना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना पनागर में धारा 4 क सटटा एक्ट 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये सनी ठाकुर निवासी संजीवनी नगर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
image 192

उल्लेखनीय भूमिका :- आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले दोनो सटोरियों को पकडने में करने में थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर श्री सतीष झारिया, थाना पनागर के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, संतोष पाण्डेय, आरक्षक द्वारका मिश्रा, दिवाकर यादव, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल , आरक्षक दीपक मिश्रा एवं पुलिस कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे, रजनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores