Friday, December 5, 2025

JABALPUR NEWS पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस के सभी थानों में मोहल्ला सम्मितियों के माध्यम से नागरिकों से संवाद हेतु अभियान सद्भावना का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा दिनॉक 18-5-2023 को थाना संजीवनी नगर अंतर्गत संस्कार निकेतन पब्लिक स्कूल प्रांगण तथा थाना विजय नगर स्थित शिव पार्क में कॉलोनी/ मोहल्ले वासियों को संवाद कर अभियान ’‘सद्भावना’’ का शुभारंभ किया गया। अभियान ’‘सद्भावना’’ के शुभारंभ के अवसर पर आपने सीनियर सिटीजन्स का फूल-माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान करते हुये कहा कि ’‘ऑपरेशन सद्भावना’’ का उद्देश्य क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है। क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों और ऐसे लोगों की मदद करना है, जो असहाय हों। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों को मोहल्ला समितियों से जोड़ने का प्रयास है, इससे पुलिस की छवि आम लोगों में अच्छी होगी, लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होगा।’
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन पर अभियान ’‘सद्भावना’’ के तहत आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस के प्रति विश्वास अर्जित करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु मोहल्ला समितियों का गठन कर आज सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा कंचनपुर, स्टार सिटी, पंजाब बैंक कालोनी, उजारपुरवा, भरतीपुर, चौधरी मोहल्ला, बडा पत्थर, विद्या नगर, माण्डवा बस्ती, नारायण नगर, पासी मोहल्ला, रेत नाका, त्रिमूर्ति नगर, साहू मोहल्ला, अनुराधा कालोनी, ग्राम मंगेली, चौकीताल, ग्राम गंगई, ग्राम बमबमपुरा, ग्राम दर्शनी, ग्राम सुरहजनी, ग्राम गिदुरहा, बुढागर, नुनसर, बेलखाडू, मनकेडी, पहरेवा आदि में शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच बैठक लेकर सीसीटीव्ही लगवाने एवं चौकीदार रखवाने हेतु, असामाजिक तत्वों की जानकारी के सम्बंध में, बाहरी लोगों के आने जाने के सम्बंध मे, तथा यदि बाहर जाते हैं तो थाने मे सूचना देने के सम्बंध में चर्चा की गयी साथ ही बनायी गयी नई बीट के प्रभारी एवं बीट मे तैनात आरक्षक/प्रधान आरक्षक के मोबाईल नम्बर शेयर किये गये। सभी को आश्वस्त किया गया कि आपके द्वारा जो भी जानकारी दी जावेगी उसे सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों केा निर्देशित किया गया है कि बैठक में जो भी सुझाव मिले है उन पर अमल किया जाये एवं जो समस्याओं बतलायी गयी है यदि पुलिस विभाग से सम्बंधित है तो समय सीमा में शीघ्र उनका निराकरण करें, यदि अन्य विभाग से सम्बंधित हैं तो उनका निराकरण करायें।

image 191
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores