पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा आज दिनॉक 18-5-2023 को थाना संजीवनी नगर अंतर्गत संस्कार निकेतन पब्लिक स्कूल प्रांगण तथा थाना विजय नगर स्थित शिव पार्क में कॉलोनी/ मोहल्ले वासियों को संवाद कर ’‘ऑपरेशन सद्भावना’’ का शुभारंभ किया गया ।
आपने सीनियर सिटीजन्स का फूल-माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान करते हुये कहा कि ’‘ऑपरेशन सद्भावना’’ का उद्देश्य क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाना है। क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों और ऐसे लोगों की मदद करना है, जो असहाय हों। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों को मोहल्ला समितियों से जोड़ने का प्रयास है, इससे पुलिस की छवि आम लोगों में अच्छी होगी, लोगों का भरोसा पुलिस पर और मजबूत होगा।’

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन पर ’‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस के प्रति विश्वास अर्जित करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु मोहल्ला समितियों का गठन कर आज सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थाना क्षेत्र की कॉलोनी एवं मोहल्ले तथा गांव में शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच बैठकें लेकर संवाद किया गया ।

श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों केा निर्देशित किया गया है कि बैठक में जो भी सुझाव मिले है उन पर अमल किया जाये एवं जो समस्याओं बतलायी गयी है यदि पुलिस विभाग से सम्बंधित है तो समय सीमा में शीघ्र उनका निराकरण करें, यदि अन्य विभाग से सम्बंधित हैं तो उनका निराकरण करायें।







Total Users : 13157
Total views : 32008