थाना गाडरवारा का अप0क्र0 424/2023 धारा 365,376, 190, 323,506 भादवि :- दिनांक 11.05.23 को प्रार्थिया द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि दिनाक 08.05.23 के दोपहर करीब 01.00 बजे यह अपनी सहेली के साथ बाजार से सामान लेकर वापस आ रही थी तभी नगर पालिका के पीछे वाली गली मे आरोपी राजेन्द्र नीरस कुचबुदिया आया और इसका हाथ पकड़कर उठाकर पुराना कांजी हाउस के कमरे ले गया और इसकी सहेली को एक थप्पड़ मारकर भगा दिया तथा कमरा बंद कर इसके साथ जबरदस्ती दुष्कृत्य किया है चिल्लाने पर गला दबा दिया था जिससे गले मे चोट आई है, और किसी को बताने व रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिया था जिस पर थाना गाडरवारा मे उक्त अपराध कायम किया गया है ।
आरोपी को घेराबंदी कर किया गया 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार फरार होने की फिराक में था आरोपी :- अपराध की गंभीरता को देखते हुये एवं आरोपी की फरार होने की संभवना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी राजेन्द्र कुचबंदिया को तकनीकी साक्ष्यों एवं प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर कुचबंदिया मोहल्ला गाडरवारा पुलिस टीम द्वारा घेरांबंदी की गयी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे सूझबूझ से घेराबंदी कर रिपोर्ट प्राप्त होने के 02 घंटे के अंदर गिरफ्त में लिया गया। जिसे समक्ष गवाहन मौके पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमाँड प्राप्त की गई ।
दुष्कृत्य के आरोपी पर पूर्व से 08 आपराधिक प्रकरण दर्ज है :- आरोपी राजेन्द्र पिता बब्लू नीरस (कुचबुदिया ) उम्र 26 साल निवासी कुंचबुंदिया मोहल्ला गाडरवारा का पूर्व आपराधिक रिकार्ड देखने पर पूर्व मे थाना गाडरवारा मे 08 आपराधिक मामले दर्ज है जिनमे गुंडागर्दी कर मारपीट के 04 अपराध, 01 अपराध आत्म हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का, 01 एक अपराध वर्ष 2017 मे हुये जिला बदर आदेश का उलंघन करने के कायम है । एवं आरोपी राजेंद्र कुछबंधिया का पुनः मध्यप्रदेश सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है
आरोपी द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गये मकान का अतिक्रमण हटाया गया।:- थाना गाडरवारा अंतर्गत दुष्कृत्य की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजेन्द्र पिता बब्लू नीरस (कुचबुदिया ) उम्र 26 साल निवासी कुंचबुंदिया मोहल्ला गाडरवारा द्वारा अवैध संपत्ति की जानकारी एसडीएम गाडरवारा एवं सीएमओ नगरपालिका गाडरवारा के माध्यम से चिन्हित कर अवैध संपत्ति मकान को अतिक्रमण हटाकर गिराया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस विभाग एवं राज्स्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी है।







Total Users : 13156
Total views : 32004