सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा की नोटिस पर भारी आबकारी अमला और शराब ठेकेदार। टिकुरी को अवैध रूप से खुली गोलहटा शराब दुकान को कलेक्टर का लास्ट वार्निंग नोटिस भी नहीं करा पाया शिफ्ट। शराब ठेका चला रही फर्म महामाया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स को कलेक्टर ने गत 18 अप्रैल को जारी किया था नोटिस जिसमे स्पष्ट माना गया था कि टिकुरी में चल रही शराब दुकान टेंडर और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। ठेकेदार को 3 दिन की मोहलत दुकान टिकुरी से हटाने के लिए दी गई थी लेकिन 3 सप्ताह बीतने के बाद भी दुकान नही हटाई गई। ये है नोटिस जिसमे 3 दिन की मोहलत दी गई थी लेकिन 3 हफ्ते बाद भी उस पर अमल नही हो पाया। उधर अब पंचायत का सरपंच ठेकेदार से मिलकर उसे सुविधा शुल्क के एवज कलेक्टर के नोटिस पर राहत देने जन अपेक्षाओं के विपरीत अनापत्ति पत्र प्रदान करने में लगा है।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान