Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS थाने की जमीन में अतिक्रमणकारियो का कब्ज़ा प्रशासन क्यों कर रहा कार्यवाही

JAWA NEWS थाने की जमीन में अतिक्रमणकारियो का कब्ज़ा प्रशासन क्यों कर रहा कार्यवाही

0
JAWA NEWS थाने की जमीन में अतिक्रमणकारियो का कब्ज़ा प्रशासन क्यों कर रहा कार्यवाही

मध्यप्रदेश के मुखिया पूरे प्रदेश में एक बात कहते नही थक रहें हैं कि हम शासकीय जमीन से अतिक्रमण मुक्त करवाने का अभियान चला रखे हैं कोई भी अतिक्रमणकारी शासन की जमीन पर कब्जा नही कर पायेगा लेकिन रीवा जिले में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जहा देखो वही से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने की खबर सामने निकल कर आ रही है वही अतिक्रमणकारी अब तो सरकारी संस्थानों की जमीन पर भी कब्जा करने से नही चूक रहे हैं वो भी पुलिस थाने की जमीन जो बात सुनकर पूरे क्षेत्र की जनता को आश्चर्य लग रहा है आपको बता दे कि रीवा जिले के पुलिस थाना जवा की जमीन और बाउंड्री पर पुलिस विभाग के अधिकारियों के सामने थाने की जमीनपर अतिक्रमण कर लिया गया और पुलिस प्रशासन आज तक कोई कार्यवही लोगो पर नही कर पाया जबकि इस मामले की जानकारी जिले में बैठे पुलिस कप्तान से लेकर थाने के एक एक आरक्षक को पता है इसके बाद भी मौन रहना ये समझ के परे दिखाई दे रहा है वही अतिक्रमण करने वाले थाने की जमीन पर धीरे धीरे कब्ज़ा दसको पहले से करतें आ रहें हैं जो अब हटाने में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का सिर का दर्द बन सकता है वही थाने की बाउंड्री में अतिक्रमण कर पूरे रोड पर दुकान भी लगाई जा रही है जो सड़को पर जाम की स्तिथ पैदा कर रही है जवा बाजार में यातायात व्यवस्था सही से ठीक नही हो पा रही है और आपको बता दे कि इन अतिक्रमणकारियों के दशकों से थाने की बाउंड्री और जमीन में कब्ज़ा आज भी बरकरार है इससे आप समझ सकते हैं कि अतिक्रमण करने वालो सफेदपोस नेताओं का वरदान भी प्राप्त है जो जायज कार्य हो या नाजायज इससे मतलब नेता जी का नही रहता है वो चंद वोट की राजनीत के चक्कर में ऐसे लोगो की पैरवी करने में भी परहेज नहीं करेगे कानून व्यवस्था में राजनीत से जुड़े लोगो की एंट्री हुई है तब से कानून व्यवस्था भी पूरी तरह पंगु हो चुकी है इसका उदाहरण आप जवा थाने की जमीन पर अतिक्रमण सामने है वही जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह से हमारे संवाददाता से बात हुईं तो बताया की ये कई वर्षों से थाने की जमीन में अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा है जो अब पुलिस थाने के साथ साथ जिला प्रशासन के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है वही उन्होनें कहा कि हम इस मामले में आगे की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं लेकिन जब तक हमारे जिले में बैठे आधिकारी इसको संज्ञान में नहीं लेगे तब तक हम लोगो का ये प्रयास सफल नहीं हो सकता अब इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि जो जनता के दिल और दिमाग में भी चल रही है कि जब पुलिस प्रशासन अपने थानों की जमीन को अतिक्रमण करने वालो से नही बचा पा रही है तो आम जनता के जमीन से अतिक्रमण क्या हटवाएगी जो इस समय पूरे तराई अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

image 112

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!