[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

REWA NEWS बहुत हुई बेरोजगारी महंगाई की मार वापस जाओ मोदी सरकार. शिव सिंह

रीवा देश में बैठी मोदी हुकूमत को युवा छात्र बेरोजगार किसान मजदूर आम नागरिक विरोधी बताते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने कहा कि 26 मई 2014 को नरेंद्र भाई मोदी देश के प्रधानमंत्री बने उन्हें 8 साल प्रधानमंत्री बने हो गया इन 8 सालों में देश में चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल है देश के नागरिक बेरोजगारी महंगाई भुखमरी से परेशान पीड़ित नजर आ रहे हैं देश की अर्थव्यवस्था स्वास्थ्य सेवाएं शिक्षा व्यवस्था व अन्य योजनाएं चरमरा सी गई है सरकार देश के अन्नदाता किसानों को दुश्मन की नजर से देखती है लगातार किसान विरोधी कानून बनाए जाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है महंगाई दर 8 साल के रिकॉर्ड पर है इन 8 सालों में जीडीपी दोगुनी हो गई है बेरोजगारी दर बढ़कर 8.7% हो गई है 13 सितंबर 2013 को जब बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को पीएम चेहरा घोषित किया था तभी पीएम के उम्मीदवारी का ऐलान होते ही बीजेपी ने पूरे देश में एक नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार और हम मोदी जी को लाने वाले हैं अच्छे दिन आने वाले हैं जैसे नारे गूंजने लगे थे और तब 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें हासिल की इसके बाद दूसरी बार 2019 में 303 लोकसभा सीटें हासिल की थी लेकिन हालात आपके सामने हैं मोदी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने प्रतिवर्ष देश के युवा बेरोजगारों के लिए दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया है आज केंद्र सरकार के देशभर में कुल 4 लाख 20 हजार 547 पद खाली है देशभर के स्कूलों में 10 लाख शिक्षकों के पद खाली हैं पुलिस विभाग में 5 लाख 49 हजार 25 पद खाली हैं 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छह हजार पद खाली हैं आईआईटी आईबीएम एनआईटी में कुल मिलाकर 6 हजार पद खाली है देश के 363 राज्य विद्यालयों में 63 हजार पद खाली है देश के 36 हजार सरकारी अस्पतालों में 2 लाख पद खाली है देश की सेनाओं में 55 हजार पद खाली हैं इसी तरह केंद्र से संबंधित अन्य कई शासकीय संस्थाएं है जहां इसी तरह पद खाली पड़े हैं यही हाल राज्य सरकारों का है नौकरी के लिए देश का युवा बेरोजगार सड़कों पर आंदोलित है सड़क को जिंदगी का हिस्सा बना चुका है राजनीतिक दल सत्ता सरकार में पहुंचने के लिए इन्हीं नौजवान बेरोजगारों की बेरोजगारी का फायदा उठाते हैं देश में बेरोजगारी दर 3 माह के उच्च स्तर पर 7.8% रही सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी सीएमआईई के अनुसार दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.3% पहुंच गई मार्च 2023 के आंकड़े अनुसार और भी बढ़ गई है अर्थव्यवस्था की ओर देखें तो 2014 में जीडीपी 2.0 4 लाख अमेरिकी डॉलर थी और आज बढ़कर 3.46 लाख अमेरिकी डॉलर हो गई है देश की आबादी पर नजर डाले तो आज आबादी 140 करोड़ है जहां एक रुपए की कमाई पर 35 पैसे का कर्ज है यानी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रति व्यक्ति 1 लाख 16 हजार रुपए का कर्ज है दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के कुछ खास कार्यक्रमों को देखें तो उद्योगपतियों के 555000 करोड के ऋण माफ उनकी विदेश यात्रा पर 25000 करोड़ खर्च बीजेपी मुख्यालयों पर 350 करोड़ से अधिक का खर्च प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर प्रतिदिन लगभग एक करोड़ से अधिक का खर्च विगत कुंभ मेले में पंद्रह हजार करोड़ खर्च नमस्ते ट्रंप में 100 करोड से अधिक का खर्च इसी तरह हजारों लाखों करोड़ रूपया तमाम अनर्गल तरीके से सरकार द्वारा पानी की तरह बहाया जा रहा है जिसके चलते आज देश के हालात खराब हो चुके हैं आज देश की 25 फ़ीसदी आबादी भूखी नंगी सोती है कोरोना जैसी बीमारी से देश के लाखों लोग मौत का शिकार हुए सरकार उन्हें बचा नहीं सकी क्योंकि सरकार के पास स्वास्थ्य संबंधी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं तरफ कभी मुड़कर नहीं देखा देश के नागरिक नोटबंदी से मरे भूख से मरे कर्ज के बोझ से दबे किसानों ने आत्महत्या की देश की सीमा पर शहीद सैनिकों की संख्या बढ़ी और जो भी कुछ बचा था सरकार ने सब पूंजीपतियों के हवाले कर दिया रेलवे रेल एयरपोर्ट कोयला खदाने बंदरगाह एलआईसी बीएसएनएल सेवाएं बैंकिंग सेवाएं देश की शासकीय बेशकीमती जमीने यहां तक कि जमीन आसमान पाताल सब बिक गया लोकतंत्र संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं सरकार बीजेपी से जुड़े रेपिस्टों का बचाव कर रही है जंतर मंतर पर यौन शोषण पीड़ित बेटियां आंदोलन पर हैं सांप्रदायिकता के नाम पर वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार में बने रहना चाहती है उसका जनता के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं है इसके बाद भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह प्रचारित किया जा रहा है कि देश विकास कर रहा है देश बदल रहा है लेकिन ऐसा नहीं है देश लगातार बिक रहा है कंगाल हो रहा है और भारतीय जनता पार्टी के लोग मालामाल हो रहे हैं इसलिए अब इस मोदी हुकूमत के लिए एक स्वर में एक ही नारा होना चाहिए बहुत हुई महंगाई बेरोजगारी की मार अब वापस जाओ मोदी सरकार

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores