मैहर नगर पालिका वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत गरबधआ तालाब के सुंदरीकरण के नाम पर नगर पालिका की लापरवाही व ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य का निर्माण किया गया जिसकी शिकायत मौजूदा वार्ड पार्षद नरेश चौधरी द्वारा कई बार किया गया जिससे आज दिनांक 11/05/ 23 को मौजूदा पार्षद वा अन्य सभी पार्षद गड जो वहां पर उपस्थित रहे संतोष चौरसिया जी सूर्य प्रकाश चौरसिया जी राजा चौरसिया जी ध्यानेश घई जी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी (इंजीनियर) तोमर जी एवं एक ठेकेदार को साथ में लेकर किए गए समस्त कार्य का आज निरीक्षण किया गया जिस पर गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया नाले का बेस कमजोर होने के कारण कभी भी नाला बैठ सकता है व सफाई करते समय बेस के नीचे की मिट्टी अति है सुंदरीकरण के नाम पर लाइटिंग के लिए लगाए गए पीलर जो काफी कमजोर हैं हाथ से हिलाने पर हील रहे है विकास के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई है आज सभी समस्याओं को लेकर निरीक्षण का कार्य किया गया यह सिर्फ नगर पालिका परिषद वा ठेकेदारों की मिलीभगत का एक नतीजा है जिसका खामियाजा आम जनमानस को भोगना पड़ता है.
Home विन्ध्य प्रदेश Maihar MAIHAR NEWS सुंदरीकरण व विकास के नाम पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर किया गया निर्माण कार्य