[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत मुड़कटा जंगल में नृशंस हत्या के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत मुड़कटा जंगल में नृशंस हत्या के आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो गए है। पुलिस के मुताबिक पवनधीर प्रजापति अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। सभी एक दूसरे की फोटोग्राफी कर मौज मस्ती किए। इसके बाद चारों ने खाना पीना खाया। किसी बाद को लेकर तीन दोस्त एक होकर चौथे साथी से विवाद करने लगे।

विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते आक्रोशित दोस्त चाकू मारकर पवनधीर प्रजापति के सिर में पत्थर पटक दिया। मौत होने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए। लेकिन पवनधीर नहीं पहुंचा। दोस्तों से जानकारी लेने के बाद परिजन सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र पहुंचकर गुरुवार की देर रात गुमशुदगी दर्ज कराई।

आनंदगढ़ जाने की बात दोस्तों ने बताई
निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि गोविंदगढ़ न पं अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 निवासी पवनधीर प्रजापति गुरुवार की सुबह 11 बजे घर से निकला था, इसके बाद वापस नहीं आया। जबकि पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त वापस आ गए थे। परिजनों ने दोस्तों से जानकारी ली तो अंतिम बार ताला थाना क्षेत्र के आनंदगढ़ में साथ होने की बात कबूल की।

शुक्रवार को मिली लाश, शनिवार को हुआ पीएम
अनहोनी की आशंका को लेकर शुक्रवार की दोपहर सतना जिले के ताला थाना पहुंचकर परिजनों ने पवन की गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद ताला थाना प्रभारी परिजनों के साथ सर्चिंग के लिए जंगल में उतरे। मड़वानी पहाड़ पर स्थित जंगल के अंदर शाम को पवन की लाश मिली। हालांकि घटनास्थल को जांचने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस के बुलाया गया। सिर और शरीर में चोट के निशान मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पीएम के लिए एसजीएमएच भेजवाया। जहां शनिवार की दोपहर पोस्ट मार्टम के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी है।

संदेही दोस्त ही निकले हत्या के आरोपी
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि संदेह के आधार पर तीन दोस्त शिवम बरगाही निवासी गोविंदगढ़, मो. यसीन खान निवासी गोविंदगढ़, हिमाशू सिंह आमिन थाना ताला जिला सतना को गिरफ्तार किया है। हालांकि तीनों ने नशे के हालत में वारदात की है। ऐसे में हर बार बयान बदल रहे है। लेकिन तीन का प्लान कुछ और था। कहा जा रहा था कि हत्या के बाद फिरौती का प्लान बनाया था। लेकिन फेल हो गया।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores