अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के विंध्य प्रभारी हरीश तिवारी दोदर ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद विंध्य राज्य था और विंध्य प्रदेश की राजधानी रीवा थी अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी विंध्य प्रदेश बनाने के लिए दृढ संकल्पित है किंतु विंध्य प्रदेश के लोगों के साथ अगर सबसे ज्यादा किसी ने धोखा दिया तो वह कांग्रेस पार्टी थी जिसके द्वारा विंध्य प्रदेश को तोड़ा गया और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी है सत्ता में आने के बाद भी विंध्य राज्य की स्थापना करने में नाकाम रही और तो और बिंध्य प्रदेश प्रभारी हरीश तिवारी ने कहा कि विंध्य की राज्य की मांग को लेकर मात्र नारायण त्रिपाठी तथा मुनेन्द्र तिवारी ने आवाज बुलंद की है किसी भी नेता तथा राजनीतिक दल के द्वारा पृथक विंध्य राज्य के मांग को लेकर आंदोलन नहीं किया गया इसलिए विंध्य प्रदेश वासियों को विंध्य प्रदेश बनाने में भूमिका ना निभाने वाले नेताओं और राजनीतिक दलों को वोट नहीं देना चाहिए विंध्य प्रदेश प्रभारी हरीश तिवारी ने कहा कि अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी पृथक विंध्य राज्य तथा पृथक गोंडवाना राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है यदि विंध्य प्रदेश की जनता अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचाया तो पृथक राज्य बनाने के लिए जमीन से लेकर दिल्ली तक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी लड़ाई लड़ेगी तिवारी ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ महाकौशल महाराष्ट्र क्षेत्र के गोंड राजाओं से शासित प्रदेशों की जनता ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी को विधानसभा में पहुंचाया तो पृथक गोंडवाना राज्य बनाने का भी आंदोलन अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी करेंगी अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी के प्रश्न के जवाब में विंध्य प्रभारी हरीश तिवारी ने कहा कि इस बात पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा प्रदेश से लेकर के देश की जनता जो अनुभव करती हो वह खुद बताएं हमें नहीं मालूम की अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई है क्योंकि नौकरी पाने की उम्र मेरी समाप्त हो गई है मैं एक टाइम भोजन लेता हूं वह भी रोटी और नमक मिर्चा यदि किसी के घर में भोजन बन गया तो अच्छा भोजन कर लेता हूं क्योंकि ₹200 किलो का सरसों तेल खरीदने की मेरा औकात नहीं विंध्य प्रदेश वासियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए विंध्य प्रभारी हरीश तिवारी ने कहा कि जो राजनीतिक लोग पृथक विंध्य राज्य के परिकल्पना को मानते हो तो अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी में शामिल होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करें पार्टी उन्हें टिकट देगी।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान