ग्राम पंचायत बदवार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी विचारक व्यक्तित्व और कृतित्व के धनी स्वर्गीय श्यामसुंदर पटेल जी की 47बीं पुण्यतिथि मनाई गई. जिस के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी श्री राजेंद्र शर्मा जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री गुढ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एंड श्री बृजभूषण शुक्ला जी ने की और कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक वरिष्ठ पत्रकार विनोद पटेल जी ने किया. स्वर्गीय श्याम सुंदर पटेल जी के छोटे सुपुत्र विनोद पटेल जी ने अपने पूज्य का परिचय देते हुए कहा कि उनका जन्म ग्राम बदवार मैं 1931 में हुआ और 5 मई 1976 में हृदयाघात से परम धाम बासी हो गए. लेकिन एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता थे और कई पंचवर्षीय ग्राम बदवार के सरपंच भी रहे.
कार्यक्रम के दौरान ग्राम बदवार चावल कांड के आंदोलन में जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शामिल थे उनके परिवार के लोगों को मुख्य अतिथि इंजी श्री राजेंद्र शर्मा जी एवं एंड ब्रज भूषण शुक्ला जी के द्वारा शाल श्रीफल से बदवार निवासी नर्मदा प्रसाद परौहा, राम उजागर पटेल उमाशंकर पटेल रामलाल पटेल इन लोगों को सम्मानित किया गया. और कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक राजेश मिश्रा बब्बू भैया, समाजसेवी दिनेश नारायण पीडिया, मोतीलाल पटेल श्रीनिवास पटेल देवेंद्र सिंह पूर्व सरपंच कृपा शंकर मिश्रा कांग्रेस महामंत्री बीके पांडेय, सचिव संजय शुक्ला कौशल पटेल पूर्व सरपंच काशीनाथ पटेल, बाल्मीकि पटेल, नरेश तिवारी कांग्रेस नेता शरद तिवारी संदीप दुबे जी कृष्ण शंकर द्विवेदी, जोखू लाल पटेल तेजभान पटेल रामजी पटेल जय लाल पटेल रामा पटेल महेंद्र पटेल राम लोटन रामशरण कुशवाहा पटेल गणेश कुशवाहा रामनाथ पटेल इत्यादि भारी संख्या में वरिष्ठ जन उपस्थित थें