Home जुर्म JABALPUR NEWS एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें रोड पर चलवाने वाले बस मालिक की तलाश एवं ड्राईवर गिरफ्तार

JABALPUR NEWS एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें रोड पर चलवाने वाले बस मालिक की तलाश एवं ड्राईवर गिरफ्तार

0
JABALPUR NEWS एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें रोड पर चलवाने वाले बस मालिक की तलाश एवं ड्राईवर गिरफ्तार

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह ने बताया कि थाना माढोताल अंतर्गत दिनाँक 04/05/23 को दौरान रात्रि गस्त के दीनदयाल बसस्टैंड में शशिकांत त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिसवा महू आईना पोस्ट सिसवा थाना महमाईना जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश एवं प्रदीप पुष्पाकर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खोबरकला पोस्ट खोबराकला थाना कालापीपल शाजापुर ने शिकायत की कि उनकी सीट बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 में थी परंतु बस क्रमंाक यूपी 73 ए 7922 की दो बसें दीनदयाल बस स्टेण्ड में होने से उन्हें सीट नहीं मिल पाई है। एक बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 को तस्दीक कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर में खड़ा किया गया एवं बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 जिला सतना चली गयी थी जिसे थाना कोलगवा जिला सतना में सुरक्षित तस्दीकी हेतू खड़ा किया गया। थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डेय शर्मा द्वारा उक्त बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 की तस्दीकी कार्यवाही हेतू कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्राचार किया गया ।
परविहन अधिकारी श्री जितेन्द्र रघुवंशी एवं श्री धीरज खरे सहायक वर्ग 3 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबलपुर द्वारा विजयनगर थाना में खड़ी बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 का भौतिक सत्यापन किया गया, सत्यापन में सफेद रंग की बस में दाये बायें एवं पीछे गुडविल लिखा हुआ एवं बस स्पीलर बस के रूप में पाई गयी जिसका चैचिस नम्बर दर्ज पाया गया, बस का इंजन नम्बर एवं कंपनी द्वारा लगी प्लेट जिसमें इंजन एवं चेचिस नम्बर अंकित रहते है. नहीं पाई गयी। वाहन की फिटनेस प्रमाण पत्र फार्म 38 वैधता 26-03-2025 तक पाई गयी, जिसमे बस का नम्बर यूपी 73 ए 7922 का चैचिस नम्बर अंकित पाया गया जो की भौतिक रूप से सत्यापन करने पर वाहन से भिन्न पाया गया। जॉच पर बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक द्वारा एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसंे रोड पर चलाई जाना पाये जाने से बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक मोनू भाई निवासी नागपुर एवं ड्राइवर हसमत हुसैन के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर ड्राइवर हसमत हुसैन पिता सलामत उल्लाह हुसैन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चनकापुर थाना खापरखेडा जिला नागपुर महाराष्ट्र को अभिरक्षा मे लेते हुये वाहन मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। साथ ही दूसरी बस जो जिला सतना थाना कुलगवां में सूचना देकर खडी करवाई गई है के सबंध मे आर.टी.ओ. सतना कार्यालय पत्राचार किया गया है।

image 55

उल्लेखनीय भूमिका :- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माढोाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना लार्डगंज के प्रधान आरक्षक राजीव सिंह, आरक्षक बृजेश एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह आरक्षक जय प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!